Chhattisgarh Bandh News: छत्तीसगढ़ बंद के दौरान रायपुर में बवाल... मॉल के क्रिसमस सेलिब्रेशन में तोड़फोड़, ब्लिंकिट ऑफिस में कर्मचारियों को पीटा, Video

Chhattisgarh Bandh News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के आमाबेड़ा में हुई हिंसा और कथित धर्म परिवर्तन के विरोध में छत्तीसगढ़ सर्व समाज ने आज भारत बंद किया है. इसी बीच राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है. हिन्दू संगठनो के कार्यकर्ताओं ने मैग्नेटो मॉल (Raipur Magneto Mall News) और ब्लिंकिट गोदाम में तोड़फोड़ की है.

Update: 2025-12-24 10:53 GMT

Chhattisgarh Bandh News: रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के आमाबेड़ा में हुई हिंसा और कथित धर्म परिवर्तन के विरोध में छत्तीसगढ़ सर्व समाज ने आज भारत बंद किया है. कई जिलों में इसका असर देखने को मिल रहा है. राजधानी रायपुर, दुर्ग और जगदलपुर समेत कई जिलों में स्कूल, दुकानें और कई कॉमर्शियल प्रतिष्ठान बंद हैं. इसी बीच राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है. हिन्दू संगठनो के कार्यकर्ताओं ने मैग्नेटो मॉल (Raipur Magneto Mall News) और ब्लिंकिट गोदाम में तोड़फोड़ की है.

 मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़  



जानकारी के मुताबिक़, हिन्दू संगठनो के कार्यकर्ताओं ने तेलीबांधा स्थित मैग्नेटो मॉल और कटोरा तालाब के ब्लिंकिट गोदाम में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. हिन्दू संगठनो के कार्यकर्ताओं मैग्नेटो मॉल जबरन घुसकर तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है मॉल में क्रिसमस आयोजन और सजावट को लेकर उन्होंने मॉल परिसर में तोड़फोड़ की. क्रिसमस की तैयारी में की गयी सजावट को तहस नहस कर दिया. 

ब्लिंकिट ऑफिस में कर्मचारियों से मारपीट

वहीँ, कटोरा तालाब के ब्लिंकिट ऑफिस में भी प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ किया. उन्होंने ब्लिंकिट सेवा चालू रखने पर कर्मचारियों से मारपीट भी की. प्रदर्शनकारियों ने कर्मचारियों को लाठी से पीटा. ब्लिंकिट कर्मचारियों को पीटने की घटना सीसीटीवी फुटेज में रीकॉर्ड हुई है. जिसमे एक प्रदर्शनकारी को लाठी से मारते हुए देखा जा सकता है. 

छत्तीसगढ़ बंद का असर अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, बस्तर, दुर्ग और बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है. इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकाने, बाजार और प्राइवेट संस्थान बंद है. सामाजिक, व्यापारिक और धार्मिक संंगठन के सदस्य बुधवार सुबह से ही शहरों में घुम घुमकर दुकानों को बंद करने की अपली कर रहे है. 

क्यों है छत्तीसगढ़ बंद 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में इन दिनों एक बार फिर धर्मातरण का मुद्दा गरमाया हुआ है. कांकेर जिले में हिंसा और स्थानीय जनजातीय समाज पर हुए कथित हमले के विरोध में आज 24 दिंसबर को सर्व समाज ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है. इसका समर्थन व्यापारिक संगठन छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (CCCI) के साथ अन्य अन्य सामाजिक, व्यापारिक और धार्मिक संंगठनों ने भी किया है.

Tags:    

Similar News