CG Vidhansabha Budget Session 2025: प्रश्नकाल में मंत्री ओपी चौधरी, रामविचार करेंगे सवालों का सामना, फिर होगा बजट पेश
CG Vidhansabha Budget Session 2025: आज विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी वित्तीय वर्ष 2025–26 का बजट पेश करेंगे। इसके अलावा वित्त मंत्री ओपी चौधरी और मंत्री रामविचार नेताम सवालों का जवाब देंगे। मंत्री ओपी से सर्वाधिक सवाल प्रदूषण पर पूछे गए है। जबकि मंत्री रामविचार नेताम से कृषकों से जुड़ी समस्याओं के अलावा वक्फ की संपत्तियों की जानकारी मांगी गई है ।

CG Vidhansabha Budget Session 2025: रायपुर। विधानसभा में आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी वित्तीय वर्ष 2025 –2026 के लिए बजट पेश करेंगे। वे बतौर वित्त मंत्री दूसरी बार बजट पेश कर रहे हैं। इसके अलावा वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपने भारसाधक विभागों के सवालों का जवाब भी देंगे। साथ ही मंत्री रामविचार नेताम भी अपने भारसाधक विभागों के सवालों का जवाब देंगे।
मंत्री ओपी चौधरी से राखड़ के परिवहन और अवैध डंपिंग, प्रदूषण पर नियंत्रण, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की योजनाओं में कृषि भूमि को आवासीय किए जाने, उद्योगों के द्वारा किए जा रहे वायु प्रदूषण, प्रदूषण के रोकथाम हेतु उद्योगों में लगाए गए उपकरण की जानकारी, उद्योगों से निकल रहे अपशिष्ट की निकासी की जानकारी, रेत खनन, बोर खनन की जानकारी, राईस मिलो के निरीक्षण और अनियमितताओं पर कार्यवाही, स्मार्ट सिटी के कार्यों में गड़बड़ी पर कार्यवाही की जानकारी, प्रदेश में राजस्व वसूली की जानकारी संबंधी प्रश्न गए है।
मंत्री रामविचार नेताम से खाद बीज की उपलब्धता,गौण वनोपज के स्वामित्व का अधिकार, वनोपज में नुकसान का मुआवजा,वक्फ बोर्ड की संपत्ति तथा उद्देश्य, विद्यार्थियों द्वारा की जा रही शिक्षा,प्रशिक्षण व्यवस्था, कृषि पंपों का आबंटन, किसानों के फसल बीमा के लंबित भुगतान, गांडा जनजाति को अनुसूचित वर्ग में शामिल करने की जानकारी,कृषि उपज मंडी में मंडी शुल्क की जानकारी मांगी गई है।