CG Train News: यात्रीगण ध्यान दें! कल से बदले रूट से चलेगी एक्सप्रेस ट्रेनें: यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते हुई प्रभावित, अभी देखें रूट

CG Train News: उज्जैन स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य की वजह से तीन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

Update: 2025-10-10 11:17 GMT

CG Train News: बिलासपुर l पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में आने वाले उज्जैन स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग का महत्वपूर्ण काम किया जा रहा है। इस वजह से एसईसीआर से चलने वाली तीन एक्सप्रेस ट्रेनें 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक प्रभावित रहेंगी। इस अवधि के दौरान ये तीनों ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी, जिसके कारण इनके गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो सकती है।

प्रभावित होने वाली ट्रेनों में बिलासपुर–इंदौर–बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 10 से 14 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग हिरदाराम नगर-मक्सी-देवास होकर इंदौर जाएगी। वापसी में 11 से 15 अक्टूबर तक इंदौर से चलने वाली देवास-मक्सी-संत हिरदाराम नगर मार्ग होकर बिलासपुर आएगी। दोनों ट्रेनें इस दौरान उज्जैन स्टेशन नहीं जाएंगी। इसके अलावा 11 अक्टूबर को भगत की कोठी से चलने वाली ट्रेन कोटा-गुना-बीना-भोपाल मार्ग से बिलासपुर आएगी। 13 और 14 अक्टूबर को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन वापसी में भोपाल-बीना-गुना-कोटा मार्ग होकर भगत की कोठी जाएगी।

वहीं, 11 अक्टूबर को बिलासपुर से चलने वाली बीकानेर एक्सप्रेस भोपाल-बीना-गुना-कोटा मार्ग से चलेगी। वापसी में 12 और 14 अक्टूबर को बीकानेर से चलने वाली ट्रेन कोटा-गुना-बीना-भोपाल मार्ग होकर बिलासपुर आएगी। इन परिवर्तित मार्गों के कारण भगत की कोठी और बीकानेर एक्सप्रेस उज्जैन, नागदा, चौमेला, शामगढ़, रामगंज मंडी सहित कई अन्य स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी।

Tags:    

Similar News