CG Train Accident News: ट्रेन हादसे में मौत का आंकड़ा पहुंचा दर्जन भर, इलाज के दौरान कॉलेज छात्रा की हुई मौत

CG Train Accident News:– बिलासपुर में हुए ट्रेन हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़कर दर्जन भर पहुंच गया है। दुर्घटना में घायल हुई बीएससी गणित की छात्रा की इलाज के दौरान अपोलो अस्पताल में मौत हो गई।

Update: 2025-11-12 08:16 GMT

CG Train Accident News

Bilaspur बिलासपुर। बिलासपुर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में मौत का आंकड़ा दर्जन भर पहुंच गया है। एक्सीडेंट के बाद 11 लोगों की मौत हुई थी वहीं 20 लोग घायल थे, जिनका इलाज शहर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा था। इलाज के दौरान अपोलो अस्पताल में कॉलेज छात्रा की मौत हो गई है।

बिलासपुर स्टेशन से पहले लाल खदान के बाद ट्रैक पर पहले से खड़ी मालगाड़ी को पीछे से कोरबा से आ रही मेमू पैसेंजर ने चार नवंबर को टक्कर मार दी थी। हादसे में ट्रेन के लोको पायलट समेत 11 यात्रियों की मौत हो गई थी वही 20 यात्री घायल हो गए थे। घायलों को इलाज के लिए शहर के विभिन्न अस्पतालों में पहुंचाया गया था। इलाज के दौरान अब एक और पैसेंजर ने दम तोड़ दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज छात्रा महविश परवीन की अपोलो हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। महविश परवीन जांजगीर की रहने वाली थी और बिलासपुर के डीपी पर कॉलेज में बीएससी गणित की नियमित छात्रा थी। वह यहां हॉस्टल में रहती थी। अपने चचेरे भाई की शादी के लिए महविश परवीन जांजगीर गई हुई थी। 4 नवंबर को नैला स्टेशन से मेमू ट्रेन में बैठ वापस बिलासपुर आ रही थी। पर इस दौरान हुए हादसे ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

दोनों ट्रेनों के टकराने के बाद उसके दोनों पैर लोहे के एंगल के नीचे दब गए थे और पैर में मल्टीपल फैक्चर थे। ट्रेन के झटका लगने से कॉलर बोन और पसली की चार हड्डियां फ्रैक्चर हो गई थी। हादसे के बाद उसे सिम्स लाया गया था फिर गंभीर स्थिति को देखते हुए अपोलो रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई।

सीएसआर ने की जांच, मुआवजे की भी घोषणा:

रेलवे हादसे के बाद रेल प्रबंधन ने मृतकों के लिए 10 लाख और गंभीर रूप से घायलों के लिए 5 लाख तथा सामान्य घायलों के लिए 1 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की थी। वही राज्य सरकार ने भी मृतकों के लिए पांच लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की थी। हादसे की जांच रेलवे प्रबंधन द्वारा कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी बीके मिश्रा से करवाई जा रही है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त मिश्रा ने बिलासपुर दौरा कर तथा स्टाफ और प्रत्यक्ष दर्शियों का बयान ले अपनी जांच पूरी कर ली है और शनिवार को ट्रेन से कलकत्ता लौट गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इस सप्ताह जांच रिपोर्ट सामने आ जाएगी।

Tags:    

Similar News