CG Tehsildar suspended: जमीन खरीदी मामले में गड़बड़ी, संभागायुक्त ने की तहसीलदार के निलंबन की कार्रवाई, देखें आदेश...
CG Tehsildar suspended: छत्तीसगढ़ में जमीन खरीदी में गड़बड़ी मामले में तहसीलदार को निलंबित कर दिया गया है। इस बाबत संभायुक्त ने आदेश भी जारी किया है।
CG Tehsildar suspended: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ने महिला तहसीलदार रश्मि दुबे को निलंबित कर दिया है। कवर्धा तहसीलदार रश्मि दुबे पर आरोप है कि उन्होंने खैरागढ़ की नायब तहसीलदार रहने के दौरान भूमि स्वामी को सूचना दिये बिना ही उनका नाम काटकर अन्य व्यक्तियों के नाम पर कर दिया। जबकि किसी भूमि के स्वत्व के निर्धारण का अधिकार राजस्व न्यायालय को नहीं है, लेकिन खैरागढ़ की तत्कालीन नायब तहसीलदार रश्मि दुबे ने विधि विपरीत आदेश पारित किया।
अतः छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता, 1959 के प्रावधानों के विपरीत जाकर हितबद्ध पक्षकार को सुनवाई का अवसर प्रदान किए बगैर ही आदेश पारित कर कर्तव्य निर्वहन में गंभीर अनियमितता एवं लापरवाही बरतने के आरोप में छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 के तहत् रश्मि दुबे, तत्कालीन नायब तहसीलदार खैरागढ़ वर्तमान में तहसीलदार जिला कबीरधाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
निलंबन अवधि में मुख्यालय "कार्यालय कलेक्टर, कबीरधाम" निर्धारित किया जाता है। रश्मि दुबे, तहसीलदार को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
नीचे देखें आदेश...