CG Pensioner Dearness Allowance: पेंशनरों को दिवाली से पहले तोहफा, महंगाई भत्ते में दो परसेंट वृद्धि, आदेश जारी...
CG Pensioner Dearness Allowance: प्रदेश के पेंशनरों को महंगाई भत्ते की सौगात मिली है। सरकार ने पेंशनरों को महंगाई भत्ता में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
CG Pensioner Dearness Allowance: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने दिवाली से पहले पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया हैं। राज्य सरकार ने प्रदेश के पेंशनरों के महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। नीचे पढ़ें जारी आदेश में क्या कुछ लिखा हैं...
''वित्त विभाग के परिपत्र क्रमांक 310/एफ 2013-04-00416/वित्त/नियम/चार, दिनांक 14.05.2025 द्वारा राज्य शासन के पेंशनरों/परिवार पेंशनरों को मूल पेंशन/परिवार पेंशन पर दिनांक 01.03.2025 से 53% (सातवें वेतनमान में) एवं 246% (छठवें वेतनमान में) की दर से महंगाई राहत स्वीकृत की गई है।
2/राज्य शासन द्वारा अब निर्णय लिया गया है कि राज्य के पेंशनरों/परिवार पेंशनरों को निम्नानुसार दर से महंगाई राहत स्वीकृत की जाये। वृद्ध पेंशनरों को देय अतिरिक्त पेंशन पर भी महंगाई राहत देय होगी...
नीचे देखें आदेश