CG paddy Scam: 70 लाख का धान ग़ायब: समिति प्रभारी के ख़िलाफ़ FIR, प्रभारी फरार
CG paddy Scam: कवर्धा के पेंड्रीकला धान उपार्जन केंद्र सवालों के घेरे मे है. जांच मे 2272 क्विंटल धान की कमी पायी गई है।
इमेज सोर्स- NPG News
CG paddy Scam: कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में धान खरीदी व्यवस्था पर बार बार सवाल खड़े हो रहे हैं। अब पेंड्रीकला धान उपार्जन केंद्र सवालों के घेरे मे है. जांच मे 2272 क्विंटल धान की कमी पायी गई है। इसकी कीमत तकरीबन 70 लाख रुपये बताई जा रही है। गड़बड़ी सामने आने के बाद प्रशासन के आदेश पर समिति प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार, पेंड्रीकला धान उपार्जन केंद्र में खरीदे गए धान के भौतिक सत्यापन और रिकॉर्ड मिलान के दौरान बड़ी अनियमितता उजागर हुई। जांच में स्पष्ट हुआ कि दस्तावेजों में दर्ज धान की मात्रा और गोदाम में उपलब्ध धान में भारी अंतर है। शुरुआती जांच के बाद खरीदी केंद्र प्रभारी विवेक चंद्राकर को इस गड़बड़ी का जिम्मेदार ठहराया गया है।
प्रशासन की ओर से कुंडा थाना में खरीदी केंद्र प्रभारी विवेक चंद्राकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत, कूट रचना सहित BNS की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि प्रशासन की शिकायत पर पेंड्रीकला सोसायटी के प्रभारी के खिलाफ विधिवत अपराध दर्ज किया गया है। यह गंभीर आर्थिक अपराध है, जिसमें सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग हुआ है। पुलिस टीम को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है और संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।
धान खरीदी में हुई इस बड़ी हेराफेरी ने जिले की खरीदी व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे पहले भी कबीरधाम जिले में धान उपार्जन से जुड़े मामलों में अनियमितताएं सामने आ चुकी हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।