CG News: विवादित योगगुरू तरूण क्रांति के फार्म हाउस में चोरी, महंगी मूर्ति चुरा ले गया चोर, पुलिस ने पकड़ा
CG News: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में चर्चित योगगुरू तरूण क्रांति के फार्म हाउस में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया...
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ प्रज्ञागिरी स्थित विवादित योगी तरूण क्रांति के फार्म हाउस में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने फार्म हाउस में रखी कीमती भगवान की मूर्ति चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना 9 अगस्त को विवादित योगी तरूण क्रांति के भाई ने थाना डोंगरगढ़ में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक ग्राम कुरूभाट प्रज्ञागिरी के पास छोटे भाई तरूण क्रांति योग का फार्म हाउस है, जिसके बरामदा में रखी गणेश, लक्ष्मी, काली, बुद्ध, सरस्वती माता की मूर्ति को 5 अगस्त की रात किसी ने चोरी कर लिया। इस रिपोर्ट पर धारा- 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर जाँच में लिया गया।
पुलिस की टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही की जाँच की गई। इस दौरान संदेही दिखाई दिया, जिसकी पहचान सुमीत घरड़े पिता रमेष घरड़े 28 वर्ष के रूप में की गई। आरोपी की पड़ताल कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में सुमीत ने चोरी करने की बात स्वीकार की। आज आरोपी को गिरफ्तार कर न्ययालय में पेश कर रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
आरोपी सुमीत घरड़े आदतन अपराधी है। इसके पहले भी लूट, चोरी, आगजनी, अवैध शराब बिक्री जैसे कृत्य में शामिल रहा है।आरोपी डोंगरगढ़ के गुण्डा सूची में भी शामिल है।
नाम आरोपी
सुमीत घरड़े पिता रमेश घरड़े उम्र- 28 साल निवासी भुरवाटोला डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव छ0ग०
योगगुरु के आश्रम में मिला था सेक्स टाॅय, इंजेक्शन-गोली और गांजा... शुरू कर रहा था गोवा जैसा आश्रम...
पुलिस ने योगगुरू से आपत्तिजनक सामान के बारे में पूछताछ की तो उसने इन सामानों को अपने विदेशी भक्तों का बताया। योगगुरू ने कहा कि उनके विदेशी भक्त आश्रम में भूल गये हैं। आरोपी ने दावा किया है कि 100 देशों में घुम चुका है और वो 10 से ज्यादा एनजीओ का डायरेक्टर है। उसके पास विदेशों से फंड आता है और उसके अधिकांश भक्त विदेशी है। पढ़ें पूरी खबर...