CG News: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा ऐलान, UPSC मेंस परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थियों को मिलेगा एक लाख रुपए

CG News: संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रदेश के युवाओं को एक लाख रुपए प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय राज्य सरकार के नगरीय प्रशासन विभाग ने लिया है। नगर निगमों को मिलने वाली महापौर सम्मान निधि के अंतर्गत यह रकम दी जाएगी।

Update: 2025-04-29 10:40 GMT

CG News: रायपुर। राज्य सरकार ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए एक लाख रुपए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा सिविल सेवा में सहभागिता निभाने के लिए यह घोषणा की गई है। इसका उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों को सिविल सेवा की अंतिम चयन प्रक्रिया में सहयोग देना है।

इस संबंध में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया है। राज्य शासन द्वारा नगर निगमों को दी जाने वाली महापौर सम्मान निधि के अंतर्गत यह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। नगरीय प्रशासन विभाग के अनुसार इससे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को तैयारी के लिए आर्थिक मदद मिलेगी और वह साक्षात्कार में पहुंचकर बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।

राज्य सरकार के आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा भी यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले एससी/ एसटी अभ्यर्थियों को भी मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की तैयारी करने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने हेतु प्रोत्साहन राशि दी जाती है। और वर्तमान में की गई घोषणा किसी वर्ग विशेष के विद्यार्थियों के लिए ना होकर सभी वर्गों के विद्यार्थियों के लिए लागू होगा।। हालांकि इसमें राज्य के नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले अभ्यर्थियों को ही यूपीएससी मुख्य परीक्षा पास करने पर महापौर सम्मान निधि के तहत एक लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। चाहे वो किसी भी वर्ग के हो।

देखा गया है कि पिछले कुछ वर्षों में सिविल सर्विसेज परीक्षा में छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों के चयन का रेशियो पिछले कुछ वर्षों में बढ़ा है। चयन के अलावा अच्छे रैंक लाकर अच्छे पदों पर भी चयन हो रहा है। हाल ही में घोषित सिविल सर्विसेज 2024 की परीक्षा में रायगढ़ के खरसिया की पूर्वा अग्रवाल ने 65वां रैंक हासिल किया है। मुंगेली के अर्पण चोपड़ा ने 313वां रैंक हासिल किया है। वहीं बस्तर के जगदलपुर की मानसी जैन ने 444वीं रैंक, अंबिकापुर के केशव गर्ग ने 496वीं रैंक और अंबिकापुर की ही शची जायसवाल ने 654वीं रैंक हासिल कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

Tags:    

Similar News