CG News: स्पा सेंटर में पुलिस की दबीश: देह व्यापार के शक में पुलिस ने मारा छापा, युवक-युवतियां भागे
CG News: लंबे समय से स्पा सेंटर में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस की टीम ने स्पा सेंटर में छापा मारा। पुलिस को देख कर युवक – युवतियां पीछे से भागने लगे। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही हैं।
CG News
CG News: दुर्ग। देह व्यापार की आशंका पर पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारा है। पुलिस की रेड की जानकारी लगने पर स्पा सेंटर से युवक– युवतियां भागने लगे। पुलिस को लंबे समय से स्पा सेंटर में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने दबिश दी है। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के द्वारा देह व्यापार की आशंका पर लगातार होटलों और स्पा सेंटरों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में सुपेला के हृदय स्थल कहे जाने वाले आकाशगंगा में स्थित स्पा सेंटर में पुलिस ने दबिश दी है। देह व्यापार के संदेह पर पुलिस ने स्पा सेंटर में रेड मारी है। आकाशगंगा कॉम्प्लेक्स में जैसे ही पुलिस की टीम पहुंची वहां हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों को देखते ही युवक – युवतियां इधर उधर भागने लगे।
पुलिस को लंबे समय से इस स्पा सेंटर ने देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने स्पा सेंटर में रेड मारी। वही पुलिस से बचने के लिए स्पा सेंटर के पीछे लड़के– लड़कियां भागते दिखे। पुलिस ने यहां जांच के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया है। उन्हें थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है। वही स्पा सेंटर का रजिस्टर अवलोकन कर पुलिस यहां आने– जाने वाले ग्राहकों का डिटेल जुटा रही है।
बता दें कल एक सितंबर को ही वैशाली नगर थाना क्षेत्र के होटल ईशा में पुलिस ने दबिश देकर देह व्यापार का खुलासा किया था। होटल मालिक के कहने पर मैनेजर यहां बाहर से लड़कियां लाकर रखता था और ग्राहकों को व्हाट्सएप में फोटो भेजकर सौदा तय करता था फिर होटल के कमरे में देह व्यापार करवाता था। पुलिस की टीम ने होटल में एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बना कर भेजा फिर उसके सूचना देने पर होटल में दबिश देकर होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया था और होटल मालिक,मैनेजर ग्राहक के खिलाफ अपराध दर्ज किया था।