Durg Suicide News: गर्लफ्रेंड से धोखा मिलने पर नाबालिग ने दी जान, फांसी लगाकर खत्म कर ली जिंदगी, सुसाइड नोट में लिखी ये बात
Durg Suicide News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से आत्महत्या का मामला सामने (Durg Suicide News) आया है. एक नाबालिग छात्र ने फांसी लगाकर जान देदी. प्रेम-प्रसंग में धोखा मिलने के बाद उसने सुसाइड कर लिया.
Durg Suicide News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से आत्महत्या का मामला सामने (Durg Suicide News) आया है. एक नाबालिग छात्र ने फांसी लगाकर जान देदी. प्रेम-प्रसंग में धोखा मिलने के बाद उसने सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है लेनदेन का भी मामला था.
नाबालिग ने की आत्महत्या
पूरा ममला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान 17 वर्षीय एस भार्गव के रूप में हुई है. वह 12वीं क्लास का छात्र था. उसके पिता दुर्ग भिलाई में टेंट हाउस चलाते हैं. बुधवार की रात में खाना खाने के बाद गोदाम में नाबालिग ने आत्महत्या कर ली. उसने फांसी लगाकर जान देदी. जब अगले दिन माँ सुबह गोदाम में गयी तो वहां नाबालिग की लाश थी. इस घटना के बाद परिजनो में हड़कंप मच गया.
सुसाइड नोट में यह बात आयी सामने
इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही भिलाई नगर के भिलाई नगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया. मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमे प्रेम प्रसंग में धोखा और पैसों के लेन देन का जिक्र है.
बताया जा रहा है नाबालिग माता-पिता का इकलौता लड़का था. इसे गोद लिया था. परिजनों का कहना है उसका किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन हाल ही में उनका समबन्ध टूट गया था. प्रेम-प्रसंग में धोखा मिलने के बाद से वो उदास रहने लगा था. बताया यह भी जा रहा है कि उसका पैसों के लेन-देन को लेकर कुछ विवाद था. हालाँकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है वजह क्या है पुलिस मामले की जांच में जुटी है.