CG News: छत्तीसगढ़ का करोड़पति RTO, भतीजी द्वारा 4 किलो सोना, 20 लाख कैश चोरी के बाद हुआ भंडाफोड़, देखिये वीडियो
CG News: आरटीओ की भतीजी ने बॉयफ्रेंड के साथ ऐय्याशी के लिए चाचा के घर में 5 करोड़ की सेंधमारी कर दी, मगर खबर इससे भी बड़ी है कि आरटीओ के पास चार किलो सोना आया कहां से।
CG News: जशपुर। आरटीओ की भतीजी ने बॉयफ्रेंड के साथ ऐय्याशी के लिए चाचा के घर में 5 करोड़ की सेंधमारी कर दी, मगर खबर इससे भी बड़ी है कि आरटीओ के पास चार किलो सोना आया कहां से। आरटीओ की भतीजी ने जो कुछ बताया और खुलासा किया वह काफी चौंकाने वाली है।
छत्तीसगढ़ में ऐसे भी अफसर हैं जो घर में चार किलोग्राम सोना दमदारी के साथ रख रहे हैं। मौजूदा दौर में किसी के पास सोना होना ही बड़ी बात है। इसमें आरटीओ अफसर के पास कुछ एक ग्राम नहीं पूरे चार किलोग्राम सोना मिला है। पांच करोड़ से ज्यादा का सोना किस तरह आया, किन स्रोतों से खरीदा यह तो आने वालो समय में राज्य की जांच एजेंसियों और पुलिस के लिए जांच का विषय होगा। सवाल यह उठ रहा है कि यह सब आया कहां से। एक आरटीओ अफसर के घर में 20 लाख रुपये कैश और चार किलोग्राम सोना मिलने की खबर से जशपुर के विभागीय महकमों में तो हड़कंप मचा ही, पुलिस अफसरों के होश फाख्ता हो गए हैं। भतीजी द्वारा की गई चोरी की रिपोर्ट में चार cकिलो सोना का कहीं भी जिक्र नहीं है। मतलब साफ है, आरटीओ अफसर और परिजन सोना चोरी की बात को छिपा रहे थे। इतनी बड़ी बात क्यों छिपाई और किस बात का डर अफसर और परिजनों को सता रहा था, यह भी जांच का बड़ा विषय है। भतीजी ने अफसर चाचा के यहां चोरी की तो चोरी से भी बड़ा खुलासा तो अब हुआ है।
पुलिस और जांच एजेंसियां करेगी पड़ताल
भतीजी द्वारा चोरी का इतना बड़ा खुलासा करने के बाद जांच एजेंसियों का काम भी बढ़ जाएगा। पुलिस तो अपनी जांच करेगी,अब राज्य जांच एजेंसियों भी इसमें शामिल हो जाएंगी। जाहिर सी बात है, जांच का दायरा बढ़ जाएगा। आय के स्रोत की पड़ताल होगी। किन स्रोतों से धन इकट्ठा किया गया,यह भी जांच का विषय होगा। पांच किलोग्राम सोना का निवेश सबसे अहम मुद्दा रहेगा।
कार और आईफोन की लालच में फूटा भांडा
जिले की नारायणपुर थाना के ग्राम केराडीह (रैनीडांड) के रहने वाले आरटीओ के घर में हुई चोरी की गुत्थी सुलझ गई है।आरटीओ विजय निकुंज वर्तमान में जशपुर जिले में पदस्थ हैं। वारदात की मुख्य मास्टरमाइंड घर की भतीजी ही निकली, जिसने अपने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर अपने बड़े पिता के घर में 20 लाख रुपये और चार किलो की चोरी को अंजाम दिया। पुलिस ने अब तक इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मुख्य आरोपी मिनल निकुंज 21 वर्ष जशपुर में रहकर एनईएस कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई कर रही थी। उसे एक महंगे आईफोन की चाहत थी। इसी लालच में उसने अपने प्रेमी अनिल प्रधान के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई। उसने किश्तों में घर से 20 लाख कैश और पांच करोड़ कीमत का चार किलो सोना पार कर दिया । मिनल ने पहली बार सफाई के बहाने बेड रूम में रखे दीवान से 2 लाख रुपये चोरी की,दूसरी बार दादी के पास से चाबी चुराकर फिर से 3 लाख रुपये निकाली। तीसरी बार अपने प्रेमी के प्रेशर में आकर पूरी अटैची ही पार कर दी, जिसमें 15 लाख कैश और चार किलो सोने के बिस्किट व जेवरात मौजूद थे। सूटकेस में 15 लाख और 400 ग्राम सोना लेकर मिनल और अनिल राउरकेला सोना बेचने गए। सोना बेचकर 8 लाख मिला अपने पास रखे 15 लाख मिलाकर हैरियर कार खरीदी। वापस लौटी तो रानी बगीचा स्थित घर का लॉक नहीं खुला तो लॉक तोड़कर घर पहुंचे तो देखा कि सूटकेस में रखा साढ़े तीन किलो से ज्यादा सोना गायब था। मिनल ने अपने बयान में इस चोरी के लिए अपने साथियों पर संदेह जताया है।
प्रेमी के उकसाने पर की चोरी
मिनल ने बताया कि 2024 से वह केराडीह गांव से जशपुर आकर पढ़ाई कर रही है। यही आने के बाद उसकी पहचान अनिल प्रधान से हुई जो एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था ,धीरे -धीरे मिनल से उसकी नजदीकी बढ़ती गई और प्रेम संबध में तब्दील हो गया। जिसके बाद अनिल प्रधान को उसके घर में काफी पैसा होने की जानकारी मिली तो उसे अपने घर से पैसा लाने के लिए उसकाने लगा।
चोरी के पैसों से विला में पार्टी की और खरीदी हरियर कार
चोरी की बड़ी रकम हाथ लगते ही आरोपियों ने रायपुर में एक आलीशान विला बुक किया और जन्मदिन की पार्टी मनाई। इस दौरान उन्होंने महज दो दिनों में 5 लाख रुपये उड़ा दिए। इसके बाद चोरी के पैसों से 25 लाख रुपये की रांची जाकर टाटा हरियर कार खरीदी गई। सूटकेस में रखे 15 लाख रूपये के साथ सोना बेचकर 8 लाख रूपये से कार खरीदी। आरोपियों ने सोने के तीन सौ -सौ ग्राम बिस्किट राउरकेला (ओडिशा) में बेचकर 8 लाख रुपये भी हासिल किए थे।एसएसपी शशि मोहन सिंह इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को रांची (झारखंड) के एक होटल से घेराबंदी कर पकड़ा। थाना नारायणपुर में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 331(4) और 305(ए ) के तहत मामला दर्ज किया गया है।