CG Naxalite News: बीजापुर में नक्सलियों की बड़ी वारदात, युवक का अपहरण कर धारदार हथियार से की हत्या, इस साल 32 की मौत

CG Naxalite News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों की कायराना करतूत सामने (Bijapur Naxalite News) आयी है. नक्सलियों ने एक शख्स का पहले अपहरण कर लिया. फिर से मौत के घाट उतार दिया.

Update: 2025-08-30 03:48 GMT

CG Naxalite News

CG Naxalite News: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों की कायराना करतूत सामने (Bijapur Naxalite News) आयी है. नक्सलियों ने एक शख्स का पहले अपहरण कर लिया. फिर से मौत के घाट उतार दिया. धारदार हथियार से बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई. 

नक्सलियों की युवक की हत्या 

घटना बीजापुर थाना क्षेत्र के मनकेली गांव की है. गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात यह वारदात हुई है. मृतक की पहचान ग्राम मनकेली के पटेलपारा के रहने वाले 27 वर्षीय सुरेश कोरसा के रूप में हुई है. सुरेश गांव में दुकान चलाता था. 

गुरुवार और शुक्रवार की रात नक्सलियों ने उसका अपहरण कर लिया. उसके बाद सुरेश कोरसा की धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली फरा हो गए. इस घटना से ग्रमिणो में हड़कंप मच गया. 

इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है. मौके से कोई नक्सली सामग्री नहीं मिली है. कोई भी माओवादी पर्चा भी बरामद नहीं हुआ है लेकिन वारदात से पता चलता है नक्सलियों ने अंजाम दिया है. फ़िलहाल पुलिस हर जंगल से एंगल मामले की जांच कर रही है. 

इस साल 32 लोगों की मौत 

बता दें, नक्सल प्रभावित बस्तर नक्सलियों की कायराना करतूत जारी है. आयदिन नक्सली ग्रामीण की जान ले रहे है. रिपोर्ट्स के अनुसार, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, कांकेर समेत कई क्षेत्रों में इस साल 32 लोगों की जान ले चुके हैं. 


Tags:    

Similar News