CG JUDGE Transfer: ईडी के स्‍पेशल जज राजपूत का जगदलपुर ट्रांसफर, 55 न्यायाधीशों के हुए तबादले, हाईकोर्ट रजिस्टार ऑफिस, न्यायिक अकादमी में नई नियुक्तियां, दो जिलों के डीजे भी बदले...

CG JUDGE Transfer: हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय ने 55 जजों की नई पदस्थापना की है। दो जिलों के जिले एवं सत्र न्यायाधीश बदलने के अलावा राज्य नायक अकादमी में भी नया डायरेक्ट पोस्ट किया गया है। हाई कोर्ट रजिस्ट्री में भी बदलाव किए गए हैं। 5 जिलों में एक्ट्रोसिटी के नए विशेष न्यायाधीश पदस्थ किए गए है। देखें आदेश...

Update: 2024-03-13 07:03 GMT

Bilaspur High Court

 CG JUDGE Transfer: बिलासपुर। हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय ने 55 जजों की नई पदस्थापना की है। दो जिलों के जिले एवं सत्र न्यायाधीश बदलने के अलावा राज्य नायक अकादमी में भी नया डायरेक्ट पोस्ट किया गया है। हाई कोर्ट रजिस्ट्री में भी बदलाव किए गए हैं। 5 जिलों में एक्ट्रोसिटी के नए विशेष न्यायाधीश पदस्थ किए गए है।

जारी आदेशों में 41 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को बदला गया है। राजनांदगांव के जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार को रजिस्ट्रार (प्रथम एवं ई) के रूप में पोस्ट किया गया है। उनकी जगह राज्य न्यायिक अकादमी की डायरेक्टर सुषमा सावंत को राजनांदगांव का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। सिराजुद्दीन कुरैशी प्रधान न्यायधीश परिवार न्यायालय दुर्ग को छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी बिलासपुर के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। शक्ती सिंह राजपूत को सीपीसी हाईकोर्ट से जांजगीर चांपा जिले का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। हाईकोर्ट रजिस्ट्री में भी 6 नए न्यायिक अधिकारी पदस्थ किए गये हैं। देखें आदेश...







Tags:    

Similar News