CG Janjgir School News: स्टूडेंट्स से मजदूरी! स्कूल में दीपावली के नाम पर क्लासरूम की कराई गई विद्यार्थियों से पुताई, VIDEO वायरल

CG Janjgir School News: आत्मानंद स्कूल में विद्यार्थियों से रंगाई पुताई करवाने का वीडियो वायरल हो रहा है। दीपावली के नाम से छात्र-छात्राओं से ही स्कूल में रंग रोगन करवाया जा रहा है।

Update: 2025-10-15 09:42 GMT

CG Janjgir School News: जांजगीर। दीपावली के पहले स्कूल में विद्यार्थियों के द्वारा पुताई करने का वीडियो वायरल हुआ है। पूरा मामला जांजगीर जिले के पामगढ़ विकासखंड के ग्राम डोंगाकोहरौद स्थित आत्मानंद स्कूल का है। जहां दीपावली से पहले विद्यार्थियों से क्लासरूम की पुताई करवाई जा रही है । वायरल वीडियो में बच्चे खुद दीवारों की पुताई करते दिखाई दे रहे है।

जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम डोंगाकोहरौद के आत्मानंद स्कूल में दीवाली से पहले छात्रों से क्लासरूम की पोताई कराए जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्कूल के बच्चे खुद दीवारों की रंगाई-पुताई करते दिखाई दे रहे हैं।

देखें वीडियो

Full View

प्रधान पाठक के इंक्रीमेंट रुकी 

यह घटना जिले में कोई पहली नहीं है। इससे पहले भी स्कूल के बच्चों से साफ-सफाई, बागवानी और श्रम कराए जाने के वीडियो और तस्वीरें सामने आ चुकी हैं,जिसमें प्रधान पाठक के इंक्रीमेंट रोकने की कार्रवाई भी कलेक्टर के द्वारा की गई थी। मामले के वायरल होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। इस संबंध में जब जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा से मीडिया ने बात की , तो उन्होंने वीडियो की जानकारी होने की पुष्टि करते हुए जांच के निर्देश दिए।

डीईओ ने कहा

“वीडियो की जानकारी हमें प्राप्त हुई है, जांच कराई जा रही है, और दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।”

Tags:    

Similar News