CG IPS Transfer: एसपी नियुक्ति, राज्य सरकार ने इस जिले में की नए एसपी की नियुक्ति, आदेश जारी

CG IPS Transfer:–2014 बैच के प्रमोटी आईपीएस मनोज कुमार खिलारी को राज्य सरकार ने जीपीएम जिले का एसपी नियुक्त किया है। जीपीएम एसपी के 31 दिसंबर को सेवानिवृत होने के बाद यह पद रिक्त था।

Update: 2026-01-03 03:27 GMT

CG IPS Transfer: रायपुर। राज्य सरकार ने गौरेला–पेंड्रा– मरवाही जिले में एसपी की पदस्थापना कर दी है। जीपीएम के एसपी एसआर भगत 31 दिसंबर को सेवानिवृत हो गए थे। जिसके बाद जिले में पुलिस अधीक्षक का पद रिक्त हो गया था। जिसको देखते हुए राज्य सरकार के गृह विभाग ने 2014 बैच के आईपीएस मनोज कुमार खिलारी को गौरेला–पेंड्रा– मरवाही जिले का नया एसपी नियुक्त कर दिया हैं।

बता दे मनोज कुमार खिलारी वर्तमान में सेनानी के पद पर दूसरी वाहिनी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल सकरी बिलासपुर में पदस्थ थें। उन्होंने राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी के तौर पर अपने कैरियर की शुरूआत की थी और 2014 बैच के प्रमोटी आईपीएस हैं। मनोज कुमार खिलारी ने लंबे समय तक एसीबी में अपनी सेवाएं दी हैं। 




 


Tags:    

Similar News