CG Hospital News: जिला अस्पताल में इलाज न मिलने पर गर्भवती की मौत, गर्भ में पल रहे बच्चे की भी गयी जान, CMHO ने बनाई जांच टीम
CG Hospital News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक गर्भवती महिला और बच्चे के मौत की दर्दनाक घटना सामने आयी (Surajpur Hospital News) थी. जिला अस्पताल में एक महिला ने बिना इलाज प्रसव पीड़ा से तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया. साथ ही पेट में पल रहे मासूम बच्चे की जन्म लेने से पहले ही मौत हो गयी. इस मामले में CMHO ने जांच कमेटी बनाई है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Surajpur Hospital News: सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक गर्भवती महिला और बच्चे के मौत की दर्दनाक घटना सामने आयी (Surajpur Hospital News) थी. जिला अस्पताल में एक महिला ने बिना इलाज प्रसव पीड़ा से तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया. साथ ही पेट में पल रहे मासूम बच्चे की जन्म लेने से पहले ही मौत हो गयी. इस मामले में CMHO ने जांच कमेटी बनाई है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
क्या है मामला
दरअसल, मामला सूरजपुर जिला अस्पताल का है. मृतिका की पहचान पीढ़ा गाँव की रहने वाली रेखा राजवाड़े (24 वर्ष) 9 माह की गर्भवती थी. देर रात उसे प्रसव पीड़ा हुआ. प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे रात 11 बजे जिला अस्पताल सूरजपुर लेकर आये. गर्भवती को तत्काल डिलीवरी रूम में ले जाया गया. गर्भवती डिलीवरी रूम में तो थी लेकिन वहां कोई डॉक्टर नहीं था.
गर्भवती को देखने के लिए न तो डॉक्टर आया और न कोई नर्स. गर्भवती दर्द से चीख रही थी. वह दर्द से चिल्लाने लगी. गार्ड से नर्स और डॉक्टर को बुलाने के लिए कहा गया. लेकिन उसने नहीं बुलाया. 3 घंटे तक गर्भवती चीखती रही लेकिन कोई नहीं आया.
गर्भवती और बच्चे की मौत
धीरे धीरे उसकी हालत गंभीर होती गयी. रात करीब ढाई बजे वो बेहोश गयी. तभी डॉक्टर आये और उसे वहां से अंबिकापुर रेफर कर दिया गया. गर्भवती को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया. जहाँ डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया गर्भवती की काफी समय पहले ही मौत हो चुकी थी.
इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है. मितानिनों ने भी जमकर हंगामा किया. जिला अस्पताल प्रदर्शन करते हुए उन्होंने डॉक्टरों पर व्यवहार का आरोप लगाया है.
CMHO ने जांच के लिए टीम का गठन किया
इधर मामले में CMHO सूरजपुर डा. कपिलदेव पैकरा ने संज्ञान लिया है. CMHO सूरजपुर डा. कपिलदेव पैकरा ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है. जिसमे शिशु रोग विशेषज्ञ डा. प्रियंक पटेल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. खेत ज्योति जायसवाल एवं PGMO डा. आशीष स्वराज शामिल हैं. टीम जांच करेगी कि घटना के दौरान किस डॉक्टर और नर्स की ड्यूटी थी. उन्होंने प्रेग्नेंट महिला की जाँच क्यों नहीं की. जांच रिपोर्ट के आधार पार आगे की कार्वाई की जायेगी.