CG Fake Transfer Order News: फर्जी तबादला आदेश: स्वास्थ्य विभाग में फर्जी ट्रांसफर आर्डर के जरिए कर ली ज्वाइनिंग: देखें फर्जी आदेश
CG Fake Transfer Order News: छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य विभाग में फर्जी ट्रांसफर आर्डर के जरिए तबादला कराने और मनचाहे जगह पर ज्वाइनिंग का बड़ा खेला हुआ है। फर्जीवाड़े की जानकारी मिलने के बाद CMHO ने थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। बहरहाल फर्जी टांसफर आर्डर के जरिए हुए तबादले को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।
CG Fake Transfer Order News: रायपुर। स्वाथ्य विभाग में एक कर्मचारी ने मनचाहे जगह पर नौकरी करने के लिए खुद का फर्जी स्थानांतरण आदेश बना लिया। स्थानांतरण आदेश को संबंधित अधिकारी को दिखाकर मनचाहे जगह पर ज्वाइनिंग भी कर ली। फर्जीवाड़े की जानकारी मिलने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। इधर गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद CMHO ने फर्जीवाड़ा करने वाले कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।
फर्जी ट्रंसफर आर्डर के जरिए हुए तबादले के पीछे अफसरों की लापरवाही भी सामने आई है। आमतौर पर होता यह है, राज्य शासन द्वारा जारी किए जाने वाले स्थानांतरण आदेश के बाद संबंधित विभाग इसकी पुष्टि करता है। इसके बाद तबादले पर आने वाले अधिकारी व कर्मचारी की ज्वाइनिंग कराई जाती है। तबादला वाले कर्मचारी व अधिकारियों को रिलीव किया जाता है। फर्जी तबादला आदेश के मामले में विभागीय अधिकारियों व जिम्मेदारों ने ऐसा कुछ किया ही नहीं। बगैर पुष्टिक किए उसे रिलीव कर दिया गया। रिलीव होने के बाद संबंधित कर्मचारी ने ज्वाइनिंग भी दे दी। इसके 15 दिन बाद पता चला कि जिस तबादला आदेश के मद्देनजर उसे रिलीव किया गया है, ऐसा स्थानांतरण आदेश शासन स्तर पर निकला ही नहीं है। फर्जी तबादला आदेश की जानकारी मिलने के बाद सीएमएचओ ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने के साथ ही संबंधित कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।
देखें फ़र्ज़ी आदेश
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का है मामला
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविदा के तहत कार्यरत एक ग्रामीण चिकित्सा सहायक ने फर्जी तबादला आदेश के जरिए मनचाहे जगह पर ट्रांसफर करा लिया है।