CG Crime News: पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव के घर चोरी, 15 किलो की पीतल की मूर्ति उठा ले गए, CCTV में कैद हुई घटना
CG Crime News: छत्तीसगढ़ में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि नेताओं और मंत्रियों को भी नहीं बक्श रहे. इस बार तो चोरों ने छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव (Congress leader TS Singhdev) के घर ही डांका डाल दिया.
CG Crime News: सरगुजा: छत्तीसगढ़ में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि नेताओं और मंत्रियों को भी नहीं बक्श रहे. इस बार तो चोरों ने छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव (Congress leader TS Singhdev) के घर ही डांका डाल दिया. मंगलवार रात कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव के घर चोरी हुई है.
घटना कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव के अंबिकापुर स्थित कोठीघर परिसर में हुई है. मंगलवार रात उनके कोठीघर परिसर में चोरी हुई. कोठीघर के आँगन में लगी पीतल से बनी हाथी की मूर्ती चोर ले गए. जिसका वजन करीब 15 किलोग्राम है. चोरी के बाद मौके से फरार हो गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गयी.
मामले में कोठीघर के मैनेजर ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जिससे चोरों की पहचान की जा सके. पुलिस च्रोरों की तलाश में जुट गयी है. बताया जा रहा है पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव वर्तमान में विदेश दौरे पर हैं. इसी बीच मौका पाकर चोरों ने घर को निशाना बनाया.
घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आयी है. जिसमे देखा जा सकता है पूर्व उपमुख्यमंत्री टिएस सिंह देव के निवास कोठीघर कैंपस में घुसते हुए नजर आ रहे हैं.