CG Crime News: छोटी बहन ने खाना बनाने से किया इंकार, तो बड़ी बहन ने कर दी हत्या, खलबट्टे से कुचलकर मार डाला, फिर रात भर शव के साथ बैठी रही

CG Crime News:

Update: 2025-09-19 06:01 GMT

CG Crime News

Raigarh Crime News: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने (Raigarh Crime News) आया है. एक बहन ने अपनी छोटी बहन की खलबट्टे से सिर पर वार कर बेरहमी से हत्या कर दी. वजह सिर्फ इतनी सी थी कि छोटी बहन ने लौकी छीलने और खाना बनाने से मना कर दिया था. कोर्ट ने आरोपी बहन को उम्रकैद की सजा सुनाई है. 

क्या है मामला 

मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र के जिंदल रोड पतरापाली का है. घटना 24 अप्रैल 2024 को हुई है. आरोपी बड़ी बहन की पहचान नेहा कुमारी महतो (20 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतिका छोटी बहन रंजिता है. पतरापाली में रहने वाले दिनदयाल महतो की तीन बेटियां थीं. जिसमे बड़ी बेटी रेखा थी जिसकी शादी हो चुकी है. उसके बाद नेहा कुमारी महतो और फिर सबसे छोटी रंजिता थी. 

घर के काम को लेकर बहनो में होता था विवाद 

दिनदयाल महतो की पत्नी भी बाहर काम करने जाया करती थी. जबकि रंजिता घर में सिलाई का काम करती थी. वहीँ, नेहा घर के कामों में हाथ बंटाती थी. घर के काम को करने को लेकर नेहा और रंजीता में आयेदिन विवाद होता रहता था. दोनों काम करने को लेकर झगड़ते रहते थे. नेहा रंजिता से घर के काम में मदद करने के लिए कहती थी. जिससे दोनों के बीच झगड़ा होता था.

बड़ी बहन ने कर दी हत्या 

इसी बीच 24 अप्रैल 2024 को नेहा ने रंजिता से लौकी छिल देने और खाना बना देने के लिये कहा. लेकिन मृतका रंजिता ने मना कर दिया. इससे नेहा को गुस्सा आ गया. नेहा ने कहा, अगर खाना नहीं बनाएगी, तो खाएगी भी नहीं. इसके बाद नेहा ने खुद खाना बनाकर रख दिया. लेकिन रंजिता ने ताना मारते हुए बड़ी बहन नेहा से कहा, खाना खा चुकी है और फिर कमरे में जाकर सो गई. 

रात भर शव के साथ बैठी रही 

इस बात से आरोपी नेहा को और गुस्सा आया उसने. पिता को दुकान से शक्कर लाने भेजा और फिर लोहे के खलबट्टे से रंजिता के सिर पर वार किया. उसने कई बार उसके सिर पर लोहे के खलबट्टे से मारा जिससे उसकी मौत हो गई. उसने डर से उसके शव को कंबल से ढक दिया फिर उसी कमरे में शव के साथ रात भर बैठी रही. 

कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

अगले दिन जब पिता रंजिता को उठाने गए तो वहां उसकी लाश पड़ी हुई थी. उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पूछताछ करने पर पता चला बड़ी बहन ने ही ह्त्या की. उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. वहीं, इस मामले में न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार जैन ने सुनवाई की. आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी है. साथ ही अर्थदण्ड से दंडित किया है. 


Tags:    

Similar News