CG Crime News: हत्या का आरोपी गिरफ्तार: ट्रेन से हुआ था फरार, दूसरी ट्रेन में चढ़ने के दौरान आरपीएफ ने धर दबोचा
CG Crime News: हत्या का आरोपी ट्रेन से फरार हो गया था। वह एक ट्रेन से उतर कर दूसरे ट्रेन से जा रहा था। सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन में बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
CG Crime News: बिलासपुर। हत्या के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। एक ट्रेन से उतर कर हत्या का आरोपी दूसरी ट्रेन में फरार हो रहा था। जिसे रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार किया है।
मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ रेलवे जीआरपी एसपी श्वेता सिन्हा ने फोन के माध्यम से मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे दीप चंद्र आर्य को सूचित किया कि एक हत्या का आरोपी हावड़ा मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस (12860) से रायपुर से भाग कर जा रहा है।
मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए इसे स्वयं संज्ञान में लिया गया। घटना को संज्ञान में लेकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोंदिया प्रभारी के नेतृत्व में मंडल टास्क टीम, अपराध गुप्तचर शाखा गोंदिया की संयुक्त टीम को तत्काल गाड़ी संख्या 12 860 हावड़ा मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस कोच चेकिंग करने हेतु टीम लेकर पहुंचने के लिए निर्देश दिए गए।
गोंदिया स्टेशन पर ट्रेन के आगमन पर ट्रेन की चेकिंग के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी गोंदिया स्टेशन पर उतर गया है। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए व्हाट्सएप में प्राप्त आरोपी का फोटो के आधार पर सीसीटीवी फुटेज को विशेषज्ञ टीम उप निरीक्षक दीपक कुमार, महिला आरक्षक ज्योति बाला महिला आरक्षक ज्योति बाला महिला आरक्षक जया यूके रेलवे सुरक्षा पोस्ट गोंदिया के द्वारा सीसीटीवी का गहन छानबीन व विश्लेषण करने पर उक्त आरोपी गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा– मुंबई गीतांजलि एक्प्रेस से उतरकर गाड़ी संख्या 07051 चेरापल्ली – रक्सौल एक्सप्रेस के सामने वाले एसएलआर कोच में चढ़ते हुए देखा गया जो कि दुर्ग के तरफ जा रहा था। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त गाड़ी में गोंदिया टास्क टीम के 02 बल प्रधान आरक्षक आरसी कटारे व आरक्षी वीके कुशवाहा को ब्रीफ कर उक्त गाड़ी में रवाना कर पोस्ट डोंगरगढ़ राजनांदगांव को अलर्ट कर रमन कुमार वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेल्वे सुरक्षा बल रायपुर बल रायपुर को पोस्ट प्रभारी दुर्ग को इस संबंध में अवगत कराने व आवश्यक कार्यवाही हेतु सुचित किया गया।
दुर्ग गाड़ी पहुंचने पर आरोपी को रेलवे सुरक्षा बल टास्क टीम नागपुर, रेलवे सुरक्षा बल दुर्ग, रायपुर मंडल व शासकीय रेल्वे संयुक्त टीम द्वारा पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम करण पोर्ते उर्फ करण पिता कार्तिक पोर्ते उम्र 26 वर्ष निवासी मंदिर हसौद जिला रायपुर बताया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।