CG Crime News: शुगर मम्मी के जाल में फंसा शादीशुदा फौजी, सेक्स के बदले हर डिमांड करती थी पूरी, नवविवाहिता पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कुछ दिन पहले एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी (Durg Suicide Case) कर ली. इसका खुलासा अब हो गया. मौत की वजह फौजी पति का अधेड़ उम्र की महिला के साथ अवैध संबंध था.

Update: 2025-09-02 10:19 GMT

Durg Suicide Case

CG Crime News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कुछ दिन पहले एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी (Durg Suicide Case) कर ली. इसका खुलासा अब हो गया. मौत की वजह फौजी पति का अधेड़ उम्र की महिला के साथ अवैध संबंध था. जिसका विरोध करने पर किया उसे इस कदर प्रताड़ित किया गया कि उसने जान देदी. मामले में पति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पति के अफेयर से परेशान पत्नी ने दी जान

मामला दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र के गेंदीडबरी मोहन नगर वार्ड 13 का  है. मृतका नवविवाहिता प्रीति सिंह ने 28 अगस्त को कमरे के सीलिंग फैन में दुपट्टा से फांसी  लगाकर जान देदी थी. जिसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. जिसका खुलासा अब हो गया है. महिला के फौजी पति का किसी और महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके कारण महिला को प्रताड़ित किया जा रहा था. जिससे तंग आकर उसने जान देदी. पुलिस ने मामले में पति मुकेश कुमार सिंह, ससुर अमरेश्वर सिंह, सास गिरजा देवी और योगिता दुबे को गिरफ्तार कर लिया है. 

अधेड़ महिला से थे संबंध

दरअसल, मृतका प्रीति सिंह की शादी साल 2019 में दुर्ग के वार्ड-13 निवासी आर्मी के जवान मुकेश सिंह से हुई थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं. शादी के बाद से ही पति का अधेड़ महिला योगिता दुबे के साथ अवैध संबंध चल रहा था. दोनों का काफी समय से अफेयर चल रहा था. वह महिला मुकेश सिंह के सारे शौक पुरे किया करती थी. उसे वैसे दिया करती थी. उसके खर्चे उठाती थी. उनके बीच केवल यौन सम्बन्ध चल रहा था. जिसके बदले वो हर शौक पूरा करती थी. 

यह बात उसके ससुराल वाले जानते थे. जब प्रीति सिंह ने इसका विरोध करना शुरू किया तो उसका पति, ससुर, सास गिरजा और महिला लगातार उसे प्रताड़ित करने लगे. 28 अगस्त को प्रीति ने तीज का व्रत रखा था. तभी उसने वाट्सएप स्टेटस देखा और उसे पता चला उसके पति की प्रेमिका ने उसकी सास के साथ तीज की पूजा की. जिसके बाद प्रीति भड़क गई. उसने महिला और अपने पति को कांफ्रेंस कॉल किया. उन्होंने प्रीति के साथ अभद्रता की.  जिसे रिकॉर्ड कर प्रीति सिंह अपने मायके भेज दिया और फिर खुदकुशी कर ली. 


Tags:    

Similar News