CG Crime News: पापड़ी देने में हुई देरी तो ग्राहक का चढ़ा पारा, गुपचुप वाले को मार दिया चाकू, जांच में जुटी पुलिस

CG Crime News: पापड़ी कोई भी गुपचुप लवर नहीं छोड़ता. इससे ही जुड़ा हैरान कर देने वाला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से मामला सामने (Durg Crime News) आया है. जहाँ पापड़ी देने में देरी करने पर एक युवक ने गुपचुप वाले को चाकू मार दिया.

Update: 2025-10-04 06:14 GMT

durg crime news

Durg Crime News: दुर्ग: गुपचुप यानी पानीपुरी का क्रेज बच्चे हो या बूढ़े जवान सभी को है. इसका नाम सुनते ही हर उम्र के लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. गुपचुप का तीखा, खट्टा और मीठा स्वाद लोगों को बहुत पसंद आता है. साथ ही गुपचुप के साथ मिलने वाली पापड़ी कोई भी गुपचुप लवर नहीं छोड़ता. इससे ही जुड़ा हैरान कर देने वाला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से मामला सामने (Durg Crime News) आया है. जहाँ पापड़ी देने में देरी करने पर एक युवक ने गुपचुप वाले को चाकू मार दिया. 

क्या है मामला 

मामला जिले के कोतवाली थाना का है. कोतवाली थाना क्षेत्र में गुपचुप बेचने वाले युवक पर एक बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया. वजह सिर्फ इतनी सी थी युवक में पापड़ी देने में देरी कर दी. इससे आरोपी युवक को गुस्सा आ गया और फिर उसने छाती में चाकू घोंप दिया. 

पापड़ी देर से देने पर मार दी चाकू

पीड़ित की पहचान अनिल वर्मा पिता करोडे वर्मा (25 वर्ष) के रूप में हुई है. पीड़ित गौली पारा कांग्रेस भवन के पीछे दुर्ग में रहता है. वह गंजपारा चौक के गेट नंबर 2 के पास गुपचुप बेचता है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित हमेशा की तरह शुक्रवार को भी गुपचुप बेच रहा था. रात करीब 10.30 बजे दो लड़के आए और उन्होंने पीड़ित से पापड़ी मांगी.

5 मिनट की हुई देरी 

इस दौरान पीड़ित दूसरे ग्राहकों को गुपचुप खिला रहा था. उसने पापड़ी देने में देरी कर दी. उसने कहा, 5 मिनट में पापड़ी देगा. 5 मिनट बाद पपड़ी देने की बायत सुनकर एक युवक को गुस्सा आ गया. उसने गुस्से में अपने पास रखा चाकू निकाला और उसने गुपचुप वाले के छाती में घोंप दिया. चालू लगने से वह बुरी तरह घायल हो गया और वो नीचे गिर गया. वहां, मौजूद लोग पीड़ित के रिश्ते ने उसे उठाया इसी बीच दूसरे युवक ने भी हमला कर दिया और भाग निकले. पीड़ित को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. 

आरोपियों की तलाश जारी

इस मामले में पीड़ित थाने में शिकायत दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 109, 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. 

Tags:    

Similar News