CG Collector Meeting: हर सोमवार को होगी विभागीय समीक्षा बैठक, कलेक्टर ने सभी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को उपस्थित रहने के दिए निर्देश
CG Collector Meeting: अम्बिकापुर के कलेक्टर विलास भोसकर ने निर्देश दिया है सप्ताह के हर सोमवार को में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमे सभी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा।
Ambikapur News: अम्बिकापुर: अम्बिकापुर के कलेक्टर विलास भोसकर ने निर्देश दिया है सप्ताह के हर सोमवार को में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमे सभी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा।
कलेक्टर विलास भोसकर निर्देशन में जिले के समस्त विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु हर सप्ताह सोमवार को प्रातः 10:00 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। सभी विभागों के अधिकारियों को अपने फील्ड अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
समीक्षा बैठक का विभागवार कार्यक्रम इस प्रकार है दिसम्बर 2025 , 08 दिसम्बर (द्वितीय सोमवार) - स्वास्थ्य विभाग,15 दिसम्बर (तृतीय सोमवार) - खाद्य, नागरिक आपूर्ति, सहकारिता एवं जिला विपणन,22 दिसम्बर (चतुर्थ सोमवार) - कृषि एवं संबद्ध विभाग (पशुपालन, उद्यान एवं मत्स्य विभाग),29 दिसम्बर (अंतिम सोमवार) - महिला एवं बाल विकास विभाग
जनवरी 2026
05 जनवरी (प्रथम सोमवार) - शिक्षा विभाग,12 जनवरी (द्वितीय सोमवार) - आदिम जाति विकास विभाग, PM जनमन तथा वन अधिकार,19 जनवरी (तृतीय सोमवार) - पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग/ग्रामीण यांत्रिकी सेवा।
फरवरी 2026
02 फरवरी (प्रथम सोमवार) -राजस्व विभाग,09 फरवरी (द्वितीय सोमवार) - लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE),16 फरवरी (तृतीय सोमवार) -लोक निर्माण विभाग (भवन, सड़क एवं राष्ट्रीय राजमार्ग) 23 फरवरी (चतुर्थ सोमवार) - नगर पालिक निगम एवं नगर पंचायत लखनपुर।
मार्च 2026
02 मार्च (प्रथम सोमवार) - विद्युत एवं क्रेड़ा विभाग,09 मार्च (द्वितीय सोमवार) - प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना,16 मार्च (तृतीय सोमवार) - जल संसाधन विभाग की समीक्षा की जाएगी।