CG Accident News: छत्तीसगढ़ में तेज रफ़्तार का कहर, अलग- अलग हादसे 3 लोगों की मौत, बाइक से घर लौट रहे बाप-बेटी को कार ने मारी टक्कर

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो (CG Accident News) गया. धमतरी जिले देर रात हुए दो अलग अलग हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

Update: 2025-09-19 04:45 GMT

CG Accident News

CG Accident News: धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो (CG Accident News) गया. धमतरी जिले देर रात हुए दो अलग अलग हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. एक बाईक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी. वहीँ, दूसरे हादसे में एक बाइक पर सवार बाप बेटी को एक कार ने टक्कर मार दी. जिसमे पिता की मौत हो गयी. जबकि बच्ची की हालत गंभीर है.

दो युवकों की मौत

पहली घटना भखारा थाना क्षेत्र की है. भखारा थाना क्षेत्र में गुजरा के पास हादसा हुआ. दो युवकों बाईक से सवार होकर जा  रहे थे. इसी बीच एक तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने बाईक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि गंभीर रुप से घायल हो गए. टक्कर के बाद अज्ञात वाहन चालाक फरार हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही वरदान एंबुलेंस सेवा संस्था सदस्य के मौके पर पहुंचे और उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया. जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक युवकों की पहचान दरगहन निवासी बलराज पटेल और पोखन यादव के रूप में हुई है. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. 

बाप बेटी को कार ने मारी टक्कर

दूसरी घटना, मेचका थाना क्षेत्र की है. जिसमे बाईक से जा रहे बाप बेटी को एक तेज रफ़्तार कार ने टक्कर मार दिया. पिता और बच्ची सांकरा से अरसीकन्हार के बीच रास्ते से हॉस्पिटल से घर लौट रहे थे तभी कार ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में पिता की मौके पर मौत हो गयी. जबकि बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. बच्ची को इलाज के लिए सिविल अस्पताल नगरी में भर्ती कराया गया है. जहाँ उसका इलाज जारी है. बताया जा रहा है मृतक मांदागिरी का रहने वाला था. जो वन विभाग में दैनिक वेतन भोगी के रुप में कार्य कर रहा था. इस घटना से गाँव में हड़कंप मच गया है. 


Tags:    

Similar News