CG Accident News: CG में दो भीषण सड़क हादसा...अनियंत्रित होकर पलटी बोलेरो, तो ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एक की मौत, दामाद-ससुर सहित 9 लोग गंभीर
CG Me 2 Bhishan Sadak Hadsa: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे कम होने के काम नहीं ले रहे हैं। रोजाना कई जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इसी कड़ी में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और सरगुजा में दो भीषण सड़क हादसा (CG Me 2 Bhishan Sadak Hadsa) हुआ है, जिसमें एक की मौत हो गई है और 9 लोग घायल भी हो गए हैं।
CG Accident News
CG Me 2 Bhishan Sadak Hadsa: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे कम होने के काम नहीं ले रहे हैं। रोजाना कई जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इसी कड़ी में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और सरगुजा में दो भीषण सड़क हादसा (CG Me 2 Bhishan Sadak Hadsa) हुआ है, जिसमें एक की मौत हो गई है और 9 लोग घायल भी हो गए हैं।
एक की मौत, सात लोग घायल
पहला हादसा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में हुआ है। यहां एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं सात लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तो मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अनियंत्रित होकर पलटी बोलेरो
जानकारी के मुताबिक, यह घटना गौरेला से केवची की ओर जाने वाली निर्माणधिन नेशनल हाइवे 45 पर हुआ है। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के लखनादौन गांव में रहने वाले 8 लोग रविवार रात बोलेरो में सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी गौरेला से केवची मेन रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
हादसा इतना जबरदस्त था कि रमेश अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा 7 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नीजि अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।
ट्रक ने इको सवार को मारी टक्कर
वहीं दूसरा हादसा सरगुजा जिले में हुआ है। यहां रेत से भरे ट्रक ने इको सवार दामाद ससुर को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं ट्रक चालक घटना के बाद से फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस
यह हादसा लखनपुर थाना क्षेत्र में हुआ है। जानकारी के मुताबिक, इको सवार पारस और भीखराम रविवार को इको में सवार होकर कुंवरपुर रोड स्थित नरह के पास पहुंचे थे, तभी उन्हें रेत से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में दामाद पारस और ससुर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां इलाज के बाद उनकी हालत ठीक है। वहीं ट्रक चालक घटना के बाद से फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।