CG ACB Raid: रिटायर्ड कर्मचारी से रिश्वत लेते दो अधिकारी गिरफ्तार, एसीबी ने 6000 नगदी लेते रंगे हाथ पकड़ा...

उप-संचालक (संपरीक्षा) एवं सहायक संपरीक्षक सेवानिवृत्त कर्मचारी से रिश्वत लेते गिरफ्तार

Update: 2024-09-11 09:57 GMT
CG ACB Raid: रिटायर्ड कर्मचारी से रिश्वत लेते दो अधिकारी गिरफ्तार, एसीबी ने 6000 नगदी लेते रंगे हाथ पकड़ा...
  • whatsapp icon

CG ACB Raid रायपुर। छत्तीसगढ़ एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दो अधिकारियों को पकड़ा है। अधिकारियों के द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारी से 10 हजार की मांग की गई थी। आज 6 हजार रूपये नगदी लेते एसीबी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है। 

प्रार्थी देवव्रत देवांगन, निगम सचिव के पद पर नगर पालिक निगम, रिसाली, भिलाई में पदस्थ था। उसने एन्टी करप्शन ब्यूरो रायपुर के कार्यालय में शिकायत की थी कि सेवानिवृत्त होने के पश्चात् भी उसका पदोन्नत पद पर वेतन निर्धारण / सत्यापन उप-संचालक, राज्य संपरीक्षा कार्यालय, दुर्ग में लंबित था, जिस वजह से उसका पेन्शन एवं अन्य देयताएं नहीं मिल पा रही थी।

प्रार्थी राज्य संपरीक्षा कार्यालय, दुर्ग में पदस्थ आरोपीगण  दिनेश कुमार, उप संचालक (संपरीक्षा), एवं होमन कुमार, सहायक संपरीक्षक से कई बार मिला किन्तु उनके द्वारा सत्यापन नहीं किया जा रहा था। बल्कि 10,000 रू रिश्वत की मांग की जा रही थी।

प्रार्थी रिश्वत नहीं देता चाहता था, बल्कि रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन के दौरान प्रार्थी के निवेदन पर आरोपीगण 6000 रिश्वत लेने को सहमत हुए। आज 11 सितम्बर को ट्रेप आयोजित कर राज्य संपरीक्षा कार्यालय, दुर्ग में पदस्थ आरोपी दिनेश कुमार, उप संचालक (वित्त) एवं आरोपी होमन कुमार, सहायक संपरीक्षक को 6000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Tags:    

Similar News