Bilaspur News: शादी के 3 दिन बाद नवविवाहिता ने लगा ली फांसी, सुसाइड नोट मिला

Bilaspur News: शादी के तीन दिन बाद ही 28 वर्षीया युवती ने मायके आकर घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले उसने सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात लिखी है।

Update: 2025-04-20 07:16 GMT

Bilaspur News: बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के ग्राम अमाली में रहने वाली 28 वर्षीय युवती की शादी तीन दिन पहले हुई थी। विदाई के दूसरे दिन मायके वाले उसे लेकर आये। यहां पर युवती ने घर के बाथरूम में फांसी लगा ली। युवती के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें उसने अपनी मर्जी से आत्महत्या करने और परिवार वालों को परेशान नहीं करने की बात लिखी है। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। पीएम के बाद मामले की जांच की जा रही है।

डीएसपी नुपूर उपाध्याय ने बताया कि कोटा क्षेत्र के अमाली में रहने वाली लक्ष्मी भैना(23) की शादी 15 अप्रैल को थी। बारात जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम कांसा से आई थी। शादी के बाद दूसरे दिन सुबह विदाई हुई। विदाई के दौरान उसके साथ बुआ और मामी भी गई थी। उसी शाम मायके वाले उसे लेने के लिए जांजगीर आये। रात को उसे लेकर गांव आ गए। रातभर युवती अपने मायके में थी। युवती 17 अप्रैल की सुबह जागी। तब सब कुछ सामान्य था। वह घर के बाहर बाड़ी में बने बाथरूम की ओर गई। कुछ देर बाद परिजन देखें तो बाथरूम के अंदर युवती की लाश फांसी के फंदे पर लटकी थी। आनन-फानन में स्वजन ने फांसी का फंदा काटकर उसे उतारा। इसके बाद उसे कोटा स्थित स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। यहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें युवती ने घटना के पीछे किसी कारण का जिक्र नहीं किया है। उसने स्वजन को परेशान नहीं करने की बात लिखी है। सुसाइड नोट जब्त कर जांच की जा रही है। युवती के ससुराल वालों को थाने बुलाकर बयान दर्ज किया गया है।

परिजनों ने बताया सगाई के बाद से खुश नहीं थी युवती

जांच अधिकारी एसआई मीना ठाकुर ने बताया कि सगाई के बाद युवती ने अपने भाई को शादी नहीं करने की बात कही थी। उसने अपने भाई से अपने होने वाले पति दुआस भैना के संबंध में पूछताछ भी की थी। तब उसने लड़के को उसके लिए अच्छा बताकर शादी करने के लिए कहा था। इसके बाद सबकुछ सामान्य चल रहा था। शादी के बाद जब उसे मायके वाले लिवाकर लाए तब भी उन्हें कुछ अनहोनी का अंदेशा नहीं था।

मामले में एडिशनल एसपी अर्चना झा ने बताया कि युवती के सुसाइड नोट को जब्त कर लिया गया है। युवती के ससुराल और मायके वालों का बयान दर्ज किया गया है। प्राथमिक जांच में आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। जांच के बाद मामला स्पष्ट होगा।

Tags:    

Similar News