Bijapur Soldier Martyr: हेड कॉन्सटेबल शहीद: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में IED ब्लास्ट, CAF जवान शहीद....
Bijapur Soldier Martyr, मिरतुर थाना क्षेत्र के सुरक्षा बल कैंप बेचापाल से सीएएफ की टीम एरिया सर्चिंग के लिए निकली थी। इस दौरान गांडोकलपारा से कुतुलपारा की और सर्चिंग की जा रही थी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट में सर्चिंग में निकले सीएफएफ का एक जवान शहीद हो गया। घटना मिरतुर थाना क्षेत्र की है। मृतक जवान का नाम प्रधान आरक्षक राम आशीष यादव 19 बटालियन ए कंपनी बीजापुर था।
जानकारी के मुताबिक, मिरतुर थाना क्षेत्र के सुरक्षा बल कैंप बेचापाल से सीएएफ की टीम एरिया सर्चिंग के लिए निकली थी। इस दौरान गांडोकलपारा से कुतुलपारा की और सर्चिंग की जा रही थी, तभी बेचापाल पदमारा के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में एक जवान आ गया और जोरदार धमाका हुआ।
इस घटना में कैंप बेचापाल में पदस्थ प्रधान आरक्षक राम आशीष शहीद हो गए। इस घटना के बाद मौके पर सर्चिंग की जा रही है।