Bilaspur News: इंदिरा आवास दिलाने का झांसा देकर महिला से सोने के जेवर ले गए ठग

Bilaspur News: इंदिरा आवास दिलाने का झांसा देकर महिला से गहनों की ठगी कर ली गई। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में की है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Update: 2025-12-26 15:29 GMT

Bilaspur News: बिलासपुर। रिश्तेदार के घर से लौट रही महिला को इंदिरा आवास के दो लाख रुपये दिलाने का झांसा देकर ठग ने सोने के जेवर ले लिए। दूसरे दिन आने की बात कहकर ठग वहां से निकल गया। दूसरे दिन उसके नहीं आने पर महिला ने स्वजन को इसकी जानकारी दी। तब ठगी का मामला सामने आया। महिला की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। अब सीसीटीवी कैमरे का फुटेज लेकर ठग की तलाश की जा रही है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

सीपत क्षेत्र के ग्राम पंधी में रहने वाली जानकी भट्ट(61) राेजी मजदूरी करती हैं। वे अपनी ननद के घर कवर्धा गई थी। बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे वे कवर्धा से बिलासपुर पहुंची। महाराणा प्रताप चौक के पास बस से उतरकर वे सीपत जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थीं। तभी एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति महिला के पास आया। उसने महिला के इंदिरा आवास स्वीकृत होने की बात कहते हुए दो लाख रुपये मिलने की बात कही। उसने तहसील के पास स्थित बैंक से रुपये मिलने बात कहते हुए बाइक में बिठाकर ले गया। उसके साथ एक युवक भी था।

तहसील के पास बाइक से उतारकर किसी मैडम को फोन लगाने की बात कही। उसने अपने मोबाइल से काल लगाकर किसी से बात किया। इसके बाद उसने रुपये दूसरे दिन मिलने की बात कहते हुए कुछ अमानत मांगी। तब महिला ने अपने पास रुपये नहीं होना बताया। तब उस अनजान व्यक्ति ने महिला के कान या गले में पहने सोने के जेवर को मांग लिया। अनजान व्यक्ति की बात में भरोसा कर महिला ने अपने गले में पहले सोने की माला को दे दिया। जेवर लेकर व्यक्ति चला गया।

दूसरे दिन जब अनजान व्यक्ति नहीं आया तब महिला ने स्वजन को इसकी जानकारी दी। इसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। महिला ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की है। इस पर पुलिस ने महाराणा प्रताप चौक और आसपास के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज लिया है। इसके आधार पर ठगी करने वालों की पहचान की जा रही है।

Tags:    

Similar News