Bhavna Bohra: परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के संदेशों ने विश्व में जगाई सामाजिक चेतना...

Bhavna Bohra: परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी सामाजिक चेतना और समता की अलख जगाने वाले युगद्रष्टा थे : भावना बोहरा

Update: 2025-12-26 14:06 GMT

Bhavna Bohra: कबीरधाम। आज पंडरिया विधानसभा में विधायक भावना बोहरा के ग्राम रणवीपुर निज निवास स्थित विधायक कार्यालय में कैबिनेट मंत्री और सतनाम समाज के धर्म गुरु गुरु खुशवंत साहेब का आगमन हुआ। इस अवसर पर विधायक भावना बोहरा ने समाज के प्रतिनिधि मंडल, सदस्यों, रणवीरपुर भाजपा मंडल के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान गुरु खुशवंत साहेब जी और विधायक भावना बोहरा ग्राम गौरमाटी, डोंगरिया खुर्द, कुआँमालगी और बीजाभाटा में आयोजित गरु प्रकाश पर्व एवं गुरु घासीदास बाबा जयंती समारोह में शामिल हुए और जैतखाम व गुरु गद्दी की पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ प्रदेश की समृद्धि एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर गुरु खुशवंत साहेब जी ने कहा कि परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के विचार आज भी समरस समाज का मार्गदर्शन करते हैं। परम् पूज्य बाबा जी के अमूल्य विचार एवं शिक्षाएं जनकल्याण हेतु हमें सदैव प्रेरित करती है। आप सभी बाबा जी के बताये मार्ग का अनुसरण कर आगे बढ़ने का संकल्प लें। गुरु प्रकाश पर्व समस्त मानव समाज के जीवन में वैभव एवं ऐश्वर्य का प्रकाश लेकर आएगा। आज देश–प्रदेश परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के संदेशों को आत्मसात कर उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने "मनखे-मनखे एक समान" का जो संदेश दिया, वह समाज को समानता, भाईचारे और सामाजिक समरसता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। उनके द्वारा दी गई शिक्षा और संदेश आज भी प्रासंगिक हैं।

विधायक भावना बोहरा ने संबोधित करते हुए कहा कि गुरु घासीदास बाबा जी एक महान संत और सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे। उन्होंने बिना किसी भेदभाव के पूरे समाज को समानता का संदेश दिया। ‘मनखे-मनखे एक समान’ का विचार आज भी सामाजिक एकता और मानव मूल्यों की सबसे मजबूत नींव है। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार गुरु घासीदास बाबा जी के विचारों और सतनाम समाज की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए निरंतर कार्य कर रही है। मैं समाज के सदस्यों और खासकर युवाओं से आह्वान करती हूँ कि वे बाबा जी के आदर्शों को आत्मसात कर सामाजिक विकास में अपनी सकारात्मक भूमिका जरुर सुनिश्चित करें। गुरु घासीदास बाबा जी सामाजिक चेतना और समता की अलख जगाने वाले युगद्रष्टा थे। उनका संपूर्ण जीवन इस बात का सशक्त उदाहरण है कि सत्य, अहिंसा और नैतिकता के बल पर समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है।

भावना बोहरा ने आगे कहा कि सतनाम समाज ने भी बाबा जी के विचारों को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाकर सामाजिक समरसता को सुदृढ़ किया है। सर्व समाज के प्रति उनके आदर्शों को आत्मसात करके हमने भी पंडरिया विधानसभा में हर व्यक्ति और समाज को एक साथ लेकर चलने व सेवाओं और सुविधाओं की पहुँच हर व्यक्ति एवं समाज तक हो इसके लिए निरंतर प्रयास कर रहें हैं। छात्राओं के लिए निःशुल्क बस सेवा हो या निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा, युवाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग और हर क्षेत्र व समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के आदर्शों व संदेशों से भी प्रेरणा लेकर हम अपने दायित्वों को निभा रहें हैं जिसमें सतनाम समाज के आप सभी सदस्यों और प्रतिनिधियों का बहुमूल्य सहयोग व अपनत्व हमें लगातार मिल रहा है। आप सभी ने जिस स्नेह और आत्मीयता से स्वागत किया उसके लिए मैं सतनाम समाज के समस्त सदस्यजनों का आबह्र व्यक्त करती हूँ और गरु प्रकाश पर्व कीहार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करती हूँ। आपसी जनसहयोग से हम पंडरिया विधानसभा को समृद्ध, सशक्त और विकासशील से विकसित बनाने के लिए कृतसंकल्पित हैं।

इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सतनाम समाज के प्रतिनिधि मंडल, सदस्यगण, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News