Akanksha Toppo: आकांक्षा टोप्पो गिरफ्तार, इंफ्लुएंसर ने सोशल मीडिया पर मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े और विधायक के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी...
Akanksha Toppo: छत्तीसगढ़ में इंफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आकांक्षा ने कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और बीजेपी विधायक के खिलाफ टिप्पणी की थी।
Akanksha Toppo: अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर पुलिस ने मंत्री और विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली इंफ्लुएंसर को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया में अपने वीडियो से फेमस आकांक्षा ने कुछ दिनों पहले ही मंत्री और विधायक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। आकांक्षा के खिलाफ सीतापुर थाने में अपराध दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
दरअसल, इंफ्लुएंसर के खिलाफ थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 471/25, धारा 353 2 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबंद्ध किया गया था। आकांक्षा ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और सीतापुर विधायक राम कुमार टोप्पो के खिलाफ सोशाल मीडिया पर अभ्रद टिप्पणी की थी। आकांक्षा ने शासकीय भूमि व आंगनबाड़ी कार्य को लेकर कई आरोप लगाये थे।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसके बाद मंत्री और विधायक ने इसकी लिखित शिकायत सीतापुर थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत में जनप्रतिनिधियों की गरिमा को ठेस पहुंचाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगा था। साथ ही लिखा गया था कि आकांक्षा ने सोशल मीडिया का दुरूपयोग किया था। मामले में अपराध दर्ज कर आज आकांक्षा टोप्पो को गिरफ्तार किया गया।
मालूम हो कि आकांक्षा टोप्पो सोशल मीडिया पर काफी चर्चित है और आकांक्षा के कई वीडियो वायरल भी है। वीडियो को लेकर आकांक्षा के खिलाफ कई थानों में अपराध दर्ज है। फिलहाल मामले में आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है। नीचे देखें वीडियो...