Bastar flood : बस्तर में बारिश का तांडव... 25 मकान धराशाई, 100 से अधिक क्षतिग्रस्त, न बचा कीमती जरूरी सामान न अनाज का एक दाना

Bastar me barish ka tandav : प्रशासन से मिले आंकड़ों के मुताबिक लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के मांदर पंचायत में 25 मकान पूरी तरह से धराशाई हो गए और 100 से अधिक मकान भी क्षतिग्रस्त हुए है.

Update: 2025-08-29 07:56 GMT

Bastar flood :   छत्तीसगढ़ के दंडकारण्य क्षेत्र बस्तर में मानसूनी बारिश ने इस साल जमकर तबाही मचाई है. बताया जा रहा है की ऐसी बारिश बस्तर में कई सालों बाद हुई है. भारी बारिश ने सबसे ज्यादा अपना प्रकोप लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के मांदर पंचायत में दिखाया.  बारिश की वजह से आए बाढ़ ने सब कुछ तबाह कर दिया है. 


प्रशासन से मिले आंकड़ों के मुताबिक लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के मांदर पंचायत में  25 मकान पूरी तरह से धराशाई हो गए और 100 से अधिक मकान भी क्षतिग्रस्त हुए है, 50 से अधिक मवेशी बाढ़ के पानी में बह गए और खेतों में भी खड़ी फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है. बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या सैकड़ों में है. ऐसे में लोग कई दिनों से ना ही भरपेट भोजन कर पा रहे है और ना ही इनके घर में अनाज का एक दाना भी बचा है.. बाढ़ उनका सब कुछ बहा ले गया. यहां के लोगों के चेहरे में मायूसी छाई हुई है. घरों में रखे कीमती सामान से लेकर पैसा, बर्तन, कपड़ा सब कुछ बह गया.

लौंहडीगुड़ा के राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी के अनुसार प्रशासन के द्वारा नुकसान का किए गए आकलन में 100 से अधिक परिवार इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं वही 50 से अधिक मवेशी बह गए हैं, हालांकि लगातार आकलन किया जा रहा है, और सरकार से उचित मुआवजा मिल सके इसके लिए प्रशासन के द्वारा पूरी कोशिश की जा रही है. वहीं बाढ़ प्रभावितों के लिए गांव के स्कूलों में राहत शिविर बनाया गया है, जहां उनके लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है, इसके अलावा अलग-अलग सामाजिक संगठनों के द्वारा प्रभावित लोगों को कपड़े भी दिए जा रहे हैं.


गौरतलब है की इस साल बारिश ने देश के कई राज्यों में तहलका मचाया हुआ है। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और जम्मू के साथ अब छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है।


Tags:    

Similar News