CG Crime News: बलौदाबाजार में पेट्रोल पंप कर्मी पर जानलेवा हमला, लाठी-बेल्ट और जूतों से पिटाई
CG Crime News: पेट्रोल पंप कर्मी पर तीन बदमाशों ने लाठी–बेल्ट,जूतों से हमला कर दिया। हमले में घायल कर्मचारी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Dhamtari News: कलेक्टर जनदर्शन में आत्महत्या की कोशिश
रायपुर, 11 अगस्त 2025। Baludabajar बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले में पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट की घटना सामने आई है। जहां पेट्रोल पंप में बदमाशों को गाली गलौज करने से मना करने पर बेरहमी से पेट्रोल पंप कर्मचारी की पिटाई की गई। घायल कर्मचारी ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। जिस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ढाबाडीह रोड़ में पेट्रोल पंप हैं। इस पेट्रोल पम्प में पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम ठेलकी निवासी 45 वर्षीय विनोद दुबे पिता परमानंद दुबे कर्मचारी है। 9 अगस्त राखी के दिन रात 11:00 बजे पेट्रोल पंप में आशीष बघेल अपने दो अन्य साथियों के साथ पेट्रोल भरवाने आया। तीनों नशे में धुत्त थे और आपस में गालीगलौज से बात कर रहे थे। विनोद ने पेट्रोल पंप में गाली गलौज करने से मना किया। जिस पर तीनों भड़क गए और लाठी बेल्ट जूतों से विनोद की जमकर पिटाई कर दी तथा फरार हो गए। विनोद ने इस घटना की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में शनिवार– रविवार मध्य रात्रि को दर्ज करवाई।
पुलिस ने घटना की शिकायत मिलने पर सिटी कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 756/ 25 धारा 296,115(2), 351(2), 3(5) के तहत आशीष बघेल और उसके अन्य दो साथियों के खिलाफ अपराध कायम किया। पुलिस ने विवेचना के क्रम में आशीष बघेल को तलाश कर गिरफ्तार किया। जिसके बाद उससे पूछताछ में उसने अपने साथी भीम साहू और राजा वर्मा के साथ मिलकर मारपीट की घटना कारित करना स्वीकार किया। जिस पर पुलिस ने भीम साहू और राजा वर्मा को भी आज गिरफ्तार कर लिया है।