Mahasamund: प्रधानमंत्री आवास योजना ने सदाराम कमार के जीवन में लाई खुशियों की नई रोशनी

महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड के ग्राम पंचायत चरौदा के निवासी सदाराम कमार ने पीएम जन मन के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से अपना खुद का पक्का मकान प्राप्त किया, जिससे उनके चेहरे पर खुशियों की मुस्कान लौट आई है।

Update: 2024-08-07 03:56 GMT

महासमुंद  जिले के बागबाहरा विकासखंड के ग्राम पंचायत चरौदा के निवासी सदाराम कमार ने पीएम जन मन के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से अपना खुद का पक्का मकान प्राप्त किया, जिससे उनके चेहरे पर खुशियों की मुस्कान लौट आई है।

सदाराम एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं और अपने परिवार के साथ एक छोटे से कच्चे मकान में रहते थे। उनके लिए एक सुरक्षित और स्थिर आवास का सपना देखना मुश्किल था। जीवन की इस कठिनाई के बावजूद, उन्होंने कभी भी अपने सपनों को नहीं छोड़ा और सही अवसर का इंतजार करते रहे।

उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव द्वारा प्राप्त हुई। उन्होंने ग्राम पंचायत की सहायता से प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म भरा और कुछ ही दिन बाद उन्हें पीएम आवास के लिए स्वीकृति प्राप्त हो गई। इसके बाद, उन्होंने आवास का निर्माण कार्य शुरू करवाया और लगभग चार महीने में उनका आवास पूर्ण हो गया।

अब वे इस आवास में खुशी-खुशी अपना जीवन अपने परिवार के साथ व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह आवास न केवल उनके परिवार के लिए एक सुरक्षित आश्रय है, बल्कि उनके जीवन में एक नई उम्मीद और खुशियों की मुस्कान भी लेकर आया है। सदाराम ने इस योजना हेतु देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया।


Full View


Tags:    

Similar News