Ambikapur News: CG में एल्विश यादव और अंजलि अरोड़ा के गरबा इवेंट पर बवाल: हिंदू संगठनों ने जलाए पोस्टर, अश्लीलता फैलाने का लगाया आरोप

Chhattisgarh Me Elvish Yadav Aor Anjali Arora: सरगुजा: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नवरात्रि के मौके पर आयोजित गरबा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यूट्युबर एल्विश यादव और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा को आमंत्रित किया गया है, जिसको लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। हिंदू संगठनों ने इसका विरोध शुरु कर दिया है। साथ ही कार्यक्रम को रद्द करने की मांग भी की है।

Update: 2025-09-27 11:10 GMT

Ambikapur News

Chhattisgarh Me Elvish Yadav Aor Anjali Arora: सरगुजा: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नवरात्रि के मौके पर आयोजित गरबा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यूट्युबर एल्विश यादव और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा को आमंत्रित किया गया है, जिसको लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। हिंदू संगठनों ने इसका विरोध शुरु कर दिया है। साथ ही कार्यक्रम को रद्द करने की मांग भी की है।  

एल्विश यादव और अंजलि अरोड़ा के कार्यक्रम को लेकर विरोध

बता दें कि अंबिकापुर में नवरात्रि के मौके पर करण घोष एंड पर्पल संग जस्ट इंडिया की ओर से डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमें शामिल होने के लिए यूट्युबर एल्विश यादव और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा को आमंत्रित किया गया है। जैसे ही इसकी भनक हिंदू संगठनों को लगी उन्होंन इसका विरोध शुरु कर दिया। 

सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने का आरोप

सर्व सनातन रक्षा वाहिनी और सर्व हिंदू समाज ने दोनों कलाकारों को विवादित बताते हुए इसका विरोध जताया और दोनों कलाकार के पोस्टर भी जलाए। उनका कहना है कि दोनों कलाकार सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाते हैं। धार्मिक महत्व वाले नवरात्रि जैसे पवित्र आयोजन में उनकी मौजूदगी ठीक नहीं है। इसी के साथ ही हिंदू संगठनों ने सरगुजा कलेक्टर और पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की है। 

एल्विश यादव और अंजलि अरोड़ा का कार्यक्रम आयोजित

जानकारी के अनुसार, यूट्युबर एल्विश यादव 27 सितंबर को होटल पर्पल आर्किड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। वहीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा 28 सितंबर को सरगवां पैलेस में आयोजित होने वाली कार्यक्रम में शामिल होनी वाली थी। बताया जा रहा है कि आयोजन समिति ने पास की कीमत 800 से लेकर 25 हजार रुपए तक रखी है। इतना ही नहीं कलाकारोंं के साथ फोटो खिचाने के लिए भी रेट फिक्स की गई है। उसकी कीमत लगभग 11 हजार रुपए रखी गई है। 

कौन है एल्विश यादव

बता दें कि एल्विश यादव हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले हैं। एल्विश यादव मशहूर यूट्यूबर और बीग बॉस ओटीटी 2 के विजेता भी है। बीग बॉस ओटीटी 2 में वाइल्ड कार्ड एंट्री मारकर और फिर बीग बॉस ओटीटी 2 को जीतकर वह फेमस हो गए। यूट्युबर एल्विश यादव के इंस्टाग्राम पर 17 मिलियन फॉलोअर्स और युट्यूब पर डेढ़ करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर है।

कौन है अंजलि अरोड़ा

अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ ही एक यूट्यूबर भी है। कच्चा बादाम गाने पर वीडियो बनाकर वह रातों रात स्टार बन गई। कच्चा बादाम गाने पर वीडियो बनाने के बाद सोशल मीडिया पर अंजलि अरोड़ा का MMS वायरल हो गया, जिसके बाद से वह सुर्खियों में आ गई।  अंजलि अरोड़ा के सोशल मीडिया पर 13 मिलीयन से ज्यादा फॉलोअर्स है।       

Tags:    

Similar News