ACB Traip in Sub Registrar: एसीबी ने घूसखोर उप पंजीयक को पकड़ा, जमीन रजिस्ट्री के एवज में ले रही थी 26 हजार की रिश्वत...

ACB Trap in Sub Registrar: उप पंजीयक कार्यालय में भ्रष्टाचार के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने महिला उप पंजीयक को 26 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा...

Update: 2024-09-12 13:02 GMT

ACB Traip in Sub Registrar महासमुंद। भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो लगातार कार्रवाई कर रही है। रायगढ़ में शिक्षा विभाग के बाबू और जीपीएम जिले में लोकपाल को रिश्वत लेते पकड़ने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने महासमुंद में महिला उप पंजीयक पुष्पलता लिली बेग को रजिस्ट्री की एवज में 26 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप किया है। महासमुंद जिले के सरायपाली उपपंजीयक कार्यालय में उप पंजीयन के पद पर पुष्पलता लिली बेग पदस्थ हैं।

पीड़ित वीरेंद्र पटेल ने रजिस्ट्री की एवज में 26 हजार रुपए रिश्वत मांगने की शिकायत ACB से की थी। प्रार्थी वीरेंद्र पटेल से दान की पांच एकड़ जमीन की रजिस्ट्री के एवज में उप पंजीयक ने रिश्वत मांगी थी।

11 हजार रुपए रजिस्ट्री शुल्क के अलावा 26 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। जिसे प्रार्थी ने वॉइस रिकार्ड कर एसीबी को दिया था। आज 11 सदस्यीय टीम ने रेड कार्रवाई कर रंगे हाथ उप पंजीयक पुष्पलता लिली बेग को पकड़ा।



Tags:    

Similar News