ACB Raid: घूसखोर पटवारी गिरफ्तार, सीमांकन के नाम पर रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, ACB ने किया गिरफ्तार

ACB Raid: एंटी करप्शन ब्यूरो ने पटवारी को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी सीमांकन के नाम से रिश्वत ले रहा था।

Update: 2025-07-10 10:31 GMT

ACB Raid

ACB Raid: बलरामपुर। बलरामपुर जिले में रिश्वत लेते पटवारी को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी सीमांकन के नाम से 15 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था। जिसे शिकायत पर ट्रैक कर एसीबी ने पकड़ा है।

सीमांकन के नाम से पटवारी महेंद्र कुजूर द्वारा प्रार्थी से रिश्वत मांगी जा रही थी। परेशान होकर प्रार्थी ने एंटी करप्शन ब्यूरो को इसकी शिकायत कर दी। एंटी करप्शन ब्यूरो ने जब शिकायत का सत्यापन करवाया तब यह शिकायत सही पाया गया। जिसके बाद एंटी ब्यूरो ने जाल बिछाकर ट्रेप का आयोजन किया।

आज पटवारी महेंद्र कुजूर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने पटवारी को हिरासत में लेकर शंकरगढ़ रेस्ट हाउस में पहुंची है। यहां पटवारी से पूछताछ किया जा रहा है। एसीबी पूरी कार्यवाही के बाद जल्द ही विस्तृत डिटेल जारी करेगी।

Tags:    

Similar News