कोरोना के चलते चेतेश्वर पुजारा को लगा झटका, रद्द हुई ये डील….

Update: 2020-04-09 14:27 GMT

नईदिल्ली 9 अप्रैल 2020. 32 वर्षीय पुजारा ने 77 टेस्ट में 48.66 के औसत से 5840 रन बनाए हैं, उन्हें क्लब के पहले छह काउंटी चैम्पियनशिप मैचों में खेलना था। ग्लूस्टरशर ने गुरुवार को कहा कि वैश्विक स्वास्थ्य संकट को देखते हुए यह अनुबंध अब रद्द हो गया है, जिसके कारण इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 28 मई तक सभी पेशेवर क्रिकेट को निलंबित कर दिया है। क्लब ने बयान में कहा, ‘हमें अब 2020 सीजन में ग्लूस्टरशर के लिए चेतेश्वर पुजारा को खेलते हुए देखने का मौका नहीं मिलेगा। जैसा कि आप वाकिफ होंगे कि मई 2020 के अंत तक कोई भी क्रिकेट नहीं खेला जाएगा। कोविड-19 महामारी जिस तरह पूरी दुनिया में फैल रही है, हमें समझना होगा कि क्रिकेट के बिना यह समय और आगे तक बढ़ सकता है।’

पुजारा इससे पहले इंग्लैंड में डर्बीशर, यॉर्कशर और नॉटिघंमशर के लिए खेल चुके हैं। पुजारा टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं। पुजारा टिककर खेलने के लिए मशहूर हैं और इस वजह से ही उन्हें मौजूदा समय में मिस्टर भरोसेमंद के नाम से भी लोग जानने लगे हैं।

Tags:    

Similar News