छत्तीसगढ़ से केंद्र लेगा 24 लाख मीट्रिक टन चावल…. सीएम भूपेश ने ट्वीट कर दी जानकारी … लिखा…

Update: 2021-01-03 10:04 GMT

रायपुर 3 जनवरी 2021। ...आखिरकार भारत सरकार छत्तीसगड़ से चावल लेने पर राजी हो गयी है। छत्तीसगढ़ से केंद्र सरकार 24 लाख मीट्रिक टन चावल की खरीदी करेगा। खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर ये जानकारी साझा की है। उन्होंने इस स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद भी दिया है।

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से धान नहीं लिये जाने को लेकर केंद्र सरकार और राज्य में गतिरोध बना था। मुख्यमंत्री ने इस मामले में चीफ सिकरेट्री को बातचीत कर रास्ता निकालने के लिए अधिकृति किया था। माना जा रहा था कि जल्द ही चीफ सिकरेट्री और अन्य अधिकारियों की टीम दिल्ली में जाकर इस मामले में केंद्र के अधिकारियों के बातचीत करती।

लेकिन इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये जानकारी दी है कि केंद्र सरकार 24 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदने को राजी हो गयी है। आपको बता दें कि धान के बोनस और राजीव न्याय योजना को लेकर गफलत की स्थिति बन गयी थी, जिसकी वजह से धान का उठाव नहीं किया जा रहा था। नतीजा ये हुआ था कि कई केंदों में खरीदी बंद हो गयी थी।

Tags:    

Similar News