Uttarakhand IPS Transfer News: एक साथ 15 IPS अधिकारियों का तबादला, महिला अफसरों को मिली बड़ी जिम्मेदारी, आईपीएस तृप्ति भट्ट बनी गृह अपर सचिव

Uttarakhand IPS Transfer News: देहरादून: उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला हुआ है. उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार को एक साथ 15 आईपीएस अफसरों के तबादला कर दिया है.

Update: 2025-12-13 04:22 GMT

Uttarakhand IPS Transfer 

Uttarakhand IPS Transfer News: देहरादून: उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला (Uttarakhand IPS Transfer) हुआ है. उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने शुक्रवार को एक साथ 15 आईपीएस अफसरों के तबादला कर दिया है. 

 उत्तराखंड में 15 आईपीएस का तबादला- Uttarakhand IPS Transfer News

आईपीएस अफसरों के तबादले को लेकर उत्तराखंड शासन के गृह विभाग ने अधिसूचना जारी (Uttarakhand IPS Transfer List) कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार, 6 आईजी, एक डीआईजी और तीन पुलिस अधीक्षक रैंक के अफसरों को इधर से उधर किया गया है. कई महिलाओं को हाथों में बड़ी जिम्मेदारी मिली है.

आईपीएस अधिकारी तृप्ति भट्ट (IPS officer Tripti Bhatt) को गृह एवं कारागार विभाग में अपर सचिव के पद पर तैनात किया गया है.

पीएसी आईजी के पद पर तैनात आईपीएस नीरू गर्ग (IPS Neeru Garg) को फायर सर्विस का आईजी बनाया गया है.

आईपीएस सरिता डोभाल (IPS Sarita Dobhal) को एटीएस का एसपी बनाया गया है. 

आईपीएस विम्मी सचदेवा (IPS Vimmi Sachdeva) से  पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय की जिम्मेदारी वापस ली गई है.

आईपीएस कृष्ण कुमार वीके (IPS Krishna Kumar VK) से पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी की जिम्मेदारी वापस ली गई है.

आईपीएस योगेंद्र सिंह रावत (IPS Yogendra Singh Rawat) को मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है.

शासन में अपर सचिव गृह की जिम्मेदारी संभाल रही आईपीएस निवेदिता कुकरेती (IPS Nivedita Kukreti) को अब पुलिस उपमहानिरीक्षक एसडीआरएफ बनाया गया है. 

आईपीएस हरीश वर्मा (IPS Harish Verma) को सेनानायक 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार की जिम्मेदारी मिली है.

 उत्तराखंड आईपीएस तबादला सूची- Uttarakhand IPS Transfer List 

 

 

Tags:    

Similar News