Transfer News 2025: नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, 7 आईपीएस समेत राज्य प्रशासनिक सेवा के 129 अधिकारियों का तबादला, यहाँ देखिये पूरी सूची
Transfer News 2025: जम्मू-कश्मीर में बड़ा फेरबदल हुआ है. गुरुवार जम्मू-कश्मीर सरकार ने गुरुवार नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए 129 अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है. जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (JKAS) के 108 अफसरों का तबादला (JKAS Transfer News) हुआ है. वहीँ, पुलिस विभाग में भी बदलाव हुआ है. 7 आईपीएस समेत 21 पुलिस अधिकारियों का तबादला (Jammu IPS Transfer News) हुआ है.
jammu kashmir transfer news
Jammu Kashmir Transfer News: जम्मू-कश्मीर में बड़ा फेरबदल हुआ है. गुरुवार जम्मू-कश्मीर सरकार ने गुरुवार नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए 129 अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है. जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (JKAS) के 108 अफसरों का तबादला (JKAS Transfer News) हुआ है. वहीँ, पुलिस विभाग में भी बदलाव हुआ है. 7 आईपीएस समेत 21 पुलिस अधिकारियों का तबादला (Jammu IPS Transfer News) हुआ है.
जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के अधिकारियो का तबादला- JKAS officers Transfer
जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (JKAS) के अधिकारियों के तबादले को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है. जिसके अनुसार जिन अफसरों के तबादले हुए हैं उनमे सचिव, निदेशक, विशेष सचिव और प्रबंध निदेशक जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल है. लोक निर्माण (आर एंड बी) विभाग के विशेष सचिव नसीर अहमद वानी को स्कूल शिक्षा, कश्मीर का निदेशक नियुक्त किया गया है.
इसी तरह सूचना विभाग के सचिव मुनीर-उल-इस्लाम को अगले आदेश तक भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के सीईओ/सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.
जम्मू-कश्मीर वित्तीय निगम के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे मथोरा मासूम कोकश्मीर में पुष्पकृषि निदेशक बनाया गया है.
तबादला सूची- JKAS transfer List
आईपीएस का तबादला- Jammu IPS Transfer News
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के निर्देश पर 7 आईपीएस अधिकारियों और 14 जम्मू-कश्मीर पुलिस सेवा (जेकेपीएस) के अधिकारियों का तबादला किया गया है. साइबर अपराध जांच उत्कृष्टता केंद्र (सीआईसीई), जम्मू के एसएसपी मोहम्मद यासीन किचलू को सहायक प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी), तलवारा का प्रचार्य बनाया गया है.
एसआईए मुख्यालय की एसपी तनुश्री को एसएसपी पुलवामा के पद पर तैनात किया गया है. कुलगाम के एसएसपी आईपीएस साहिल सारंगल को हंदवाड़ा का एसएसपी बनाया गया है. आईपीएस मोहिता शर्मा को कठुआ का एसएसपी नियुक्त किया गया है.
आईपीएस का तबादला सूची - Jammu IPS Transfer List