IAS Transfer News: 22 IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, 8 को अतिरिक्त चार्ज, किसे मिली क्या जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

IAS Transfer News: 22 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. 6 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं.

Update: 2024-09-23 03:39 GMT

IAS Transfer

IAS Transfer News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक बार बड़ा प्रशसनिक फेरबदल किया है. भजनलाल सरकार ने एक बार फिर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को इधर से उधार किया है. रविवार को 22 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. 6 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं. इसके साथ ही 8 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस सम्बद्ध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किया है. 

इन अफसरों का हुआ ट्रांसफर 

1999 बैच के आईएएस भवानी सिंह देथा को आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग का प्रमुख शासन सचिव बनाया गया है. 

प्रतिनियुक्ति से लौटे आईएएस अम्बरीश कुमार(IAS Ambrish Kumar) को चिकित्सा शिक्षा विभाग में शासन सचिव नियुक्त किया गया है.

आईएएस उर्मिला राजोरिया (IAS Urmila Rajoria) शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय, जन अभियोग निराकरण, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग बनाई गयी है।

आईएएस डॉ. प्रतिभा सिंह (IAS Dr. Pratibha Singh) को जोधपुर, संभागीय आयुक्त नियुक्त किया गया है.

2010 बैच के आईएएस राजेन्द्र विजय (IAS Rajendra Vijay) संभागीय आयुक्त, कोटा नियुक्त किये गए हैं.

आईएएस हरि मोहन मीणा(IAS Hari Mohan Meena) को प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान वित्त निगम बनाया गया है.

आईएएस ओम प्रकाश कसेरा(IAS Om Prakash Kasera) राजस्थान ऊर्जा विकास एवं आई.टी. सर्विसेज लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक नियुक्त किये गए हैं. 

2013 बैच के आईएएस पुखराज सेन डीडवाना - कुचामन के जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बनाये गये हैं. 

शुभम चौधरी को सवाई माधोपुर के जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी मिली है. 

आईएएस डॉ. भँवर लाल - प्रबन्ध निदेशक, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बनाया गया है.

आईएएस पीयूष सामरिया , कार्यकारी निदेशक, राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज और इन्फ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड (रूडसिको) एवं परियोजना निदेशक, राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना, आरयूआईडीपी नियुक्त किये गए हैं. 

आईएएस राजेन्द्र कुमार वर्मा को राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम का प्रबन्ध निदेशक बनाया गया है. 

आईएएस बालमुकुंद असावा को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, राजसमन्द नियुक्त किया गया है. 

आईएएस डॉ. खुशाल यादव संयुक्त शासन सचिव, वित्त (कर) विभाग नियुक्त किये गए हैं. 

अरुण कुमार हसीजा को आयुक्त, नगर निगम, जयपुर हैरिटेज, जयपुर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की जिम्मेदारी मिली है.

आईएएस उत्सव कौशल डीग के जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बनाये गये हैं. 

डॉ. महेन्द्र खड़गावत को ब्यावर का जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बनाया गया है. 

अभिषेक सुराणा को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, चूरू नियुक्त किया गया है.

आईएएस अतुल प्रकाश को मुख्य कार्यकारी अधिकारी,भिवाड़ी इन्टीग्रेटेड विकास प्राधिकरण (बीडा) (खैरथल-तिजारा) की जिम्मेदारी मिली है.

आईएएस सलोनी खेमका स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक बनाये गए हैं. 

मृदुल सिंह को  मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद-कम- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ई.जी.एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), भरतपुर नियुक्त किया गया है.

आव्हाद निवृत्ती सोमनाथ को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद-कम- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी. एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), धौलपुर बनाया गया है. 






 


 


इन्हे मिला अतिरिक्त प्रभार




 


Tags:    

Similar News