Punjab IPS Transfer News: एक साथ 22 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, 3 जिलों के SSP बदले, यहाँ देखिये पूरी लिस्ट
Punjab IPS Transfer News: पंजाब में तबादलों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. एक साथ 22 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है.
Punjab IPS Transfer News
Punjab IPS Transfer News: चंडीगढ़: पंजाब में तबादलों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. शनिवार को भारतीय पुलिस सेवा के कई अफसरों का तबादला (Punjab IPS Transfer) हुआ है. एक साथ 22 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है.
पंजाब में आईपीएस का तबादला- Punjab IPS Transfer
तबादले को लेकर पंजाब सरकार के गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जिसके अनुसार, 3 जिलों के एसएसपी बदले गए हैं. खन्ना, रूपनगर और बठिंडा के एसएसपी बदले गए हैं. इसी तरह डीआईजी, एआईजी, आईजीपी समेत कई पदों के प्रभार में भी बदलाव किया गया है.
शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस की पत्नी आईपीएस ज्योति यादव (IPS Jyoti Yadav) को बठिंडा का एसएसपी बनाया गया है.
DGP स्टाफ की स्पेशल अफसर रहीं आईपीएस दर्पण आहलूवालिया (IPS Darpan Ahluwalia) को खन्ना का नया एसएसपी बनाया गया है.
आईपीएस मनिंदर सिंह (IPS Maninder Singh) को एसएसपी रूपनगर नियुक्त किया गया है.
आईपीएस कौस्तुभ शर्मा (IPS Kaustubh Sharma) को मानवाधिकार पंजाब का एडीजीपी नियुक्त किया गया है.
आईपीएस राजपाल सिंह (IPS Rajpal Singh) को आईजीपी क्राइम पंजाब व आईजीपी पीएपी-2 चंडीगढ़ बनाया गया है.
आईपीएस नरेश कुमार (IPS Naresh Kumar) को स्पेशल DGP पंजाब स्टेट ह्यूमन राइट्स के पद पर तैनाती मिली है.
ट्रैफिक एवं रोड सेफ्टी के स्पेशल DGP आईपीएस अमरदीप सिंह राय (IPS Amardeep Singh Rai) को पब्लिक ग्रीवेंस डिवीजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
फरीदकोट रेंज की DIG आईपीएस नीलांबरी जगदले (IPS Nilambari Jagdale) को प्रमोशन के बाद IG एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और फरीदकोट रेंज के IG के पद पर तैनात किया गया है.
आईपीएस स्नेहदीप शर्मा (IPS officer Snehdeep Sharma) को बॉर्डर रेंज अमृतसर का DIG बनाया गया है.
लुधियाना के DCP सिटी आईपीएस रूपिंदर सिंह (IPS Rupinder Singh) को लुधियाना का एडिशनल पुलिस कमिश्नर बनाया गया है.
पंजाब आईपीएस तबादला सूची- Punjab IPS Transfer List