IPS सस्पेंड: बिना अनुमति लंदन घूम रहीं आईपीएस को सरकार ने किया सस्पेंड, योगी 2.0 में यह दूसरी कार्रवाई

20 अक्टूबर से अपने दफ्तर से बिना सूचना के गायब हैं आईपीएस अधिकारी

Update: 2022-04-27 22:29 GMT

लखनऊ, 28 अप्रैल 2022। पिछले 6 महीने से ड्यूटी से गायब आईपीएस अलंकृता सिंह को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। योगी 2.0 में यह दूसरा मौका है, जब सरकार ने अनुशासनहीनता और काम में लापरवाही के मामले में सख्त रुख अपनाया है। 2008 बैच की आईपीएस अलंकृता महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) में एसपी थीं। अब उन्हें पुलिस मुख्यालय में अटैच किया गया है। इससे पूर्व अपराध नियंत्रण में नाकाम रहे गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को 31 मार्च को सस्पेंड किया गया था।

पिछले साल 19 अक्टूबर को वाट्सएप कॉल पर एडीजी को बताया था कि लंदन में हैं

राज्य सरकार ने जो सस्पेंशन आर्डर जारी किया है, उसके मुताबिक एसपी, महिला व बाल सुरक्षा संगठन अलंकृता सिंह ने 19 अक्टूबर, 2021 की रात एडीजी, महिला व बाल सुरक्षा संगठन को वाट्सएप काल कर बताया था कि वह लंदन में हैं। इसके बाद से अलंकृता सिंह लगातार अनुपस्थित हैं। शासन की ओर से अधिकृत छुट्टी भी नहीं ली है।

Tags:    

Similar News