IPS Nikhil Rakhecha Biography in Hindi: आईपीएस निखिल राखेचा का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस निखिल राखेचा?
IPS Nikhil Rakhecha Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: आईपीएस निखिल राखेचा छत्तीसगढ़ कैडर के 2019 बैच के आईपीएस है। वे मूलतः महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बने हैं।
( IPS Nikhil Rakhecha Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )
एनपीजी। निखिल राखेचा छत्तीसगढ़ कैडर के 2019 बैच के आईपीएस हैं। उनका पूरा नाम निखिल अशोक कुमार राखेचा है। वे मूलतः महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बने हैं। वर्तमान में नारायणपुर के एडिशनल एसपी हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में....
जन्म और शिक्षा:–
निखिल अशोक कुमार राखेचा छत्तीसगढ़ कैडर के 2019 बैच के आईपीएस है। वे मूलतः महाराष्ट्र के रहने वाले है। उनका जन्म 5 दिसंबर 1991 को हुआ है। एमए करने के बाद यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बने हैं।
प्रोफेशनल कैरियर:–
निखिल अशोक कुमार राखेचा ने 16 दिसंबर 2019 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की है। सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस प्रशिक्षण अकादमी हैदराबाद से ट्रेनिंग खत्म करने के बाद फील्ड ट्रेनिंग के लिए उनकी पोस्टिंग प्रशिक्षु आईपीएस के तौर पर महासमुंद जिले में हुई। वे महासमुंद के बसना थाना प्रभारी रहें। अशोक राखेचा दुर्ग जिले के भिलाई नगर में सीएसपी रहें है। जिसके बाद वे नारायणपुर में एडिशनल एसपी रहें हैं। नारायणपुर के बाद सुकमा में एडिशनल एसपी नक्सल ऑपरेशन के पद पर वर्तमान में पदस्थ हैं।
जीवन साथी:–
निखिल राखेचा ने 2019 बैच की छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस नम्रता जैन से शादी की है। नम्रता छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा की रहने वाली हैं। यूपीएससी 2018 में 12 वीं रैंक के साथ एग्जाम क्लियर की और आईएएस बनी। पूर्व में उनका चयन आईपीएस के लिए भी हुआ था। दोनों की मुलाकात 2015 में दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी के दौरान हुई थी। दोनों की पहली दोस्ती हुई फिर सलेक्शन के बाद दोनों ने महासमुंद के कलेक्ट्रेट में सादे समारोह में शादी कर ली। जिस समय शादी हुई निखिल राखेचा महासमुंद में बसना थाना प्रभारी व नम्रता जैन महासमुंद में के सरायपाली अनुविभाग में एसडीएम के पद पर पदस्थ थीं।