IPS Amit Kumar: IPS अमित कुमार को मिला राष्ट्रपति पदक: नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया सम्मानित
IPS Amit Kumar: आईपीएस अमित कुमार को आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया।
IPS Amit Kumar: रायपुर। राज्य पुलिस के खुफिया विभाग के प्रमुख एडीजी अमित कुमार को आज नई दिल्ली में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। 1998 बैच के आईपीए अमित कुमार आज यह सम्मान नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित कुमार ने दिया। अतिम कुमार को यह सम्मान केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में रहते हुए किए गए विशिष्ट कार्य के लिए दिया गया है। बात दें कि सीबीआई के संयुक्त निदेशक (नीति) पद पर काम कर चुके हैं।
अमित कुमार छत्तीसगढ़ कैडर के 1998 बैच के आईपीएस है। वे मूलतः बिहार राज्य के रहने वाले है। आईआईटी से बीटेक के बाद फर्स्ट अटेम्प्ट में 98 वीं रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बने है। छत्तीसगढ़ में राजधानी व न्यायधानी समेत आधा दर्जन जिलों के एसपी रहने के अलावा सीबीआई में 12 वर्षों तक विभिन्न पदों पर पदस्थ रहकर कई महत्वपूर्ण के सुलझाए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू यादव के चारा घोटाले की जांच करने के अलावा डायरेक्ट पीएमओ को रिपोर्ट करने वाले ज्वाइंट डायरेक्टर पॉलिसी के पद पर भी रहे हैं।
जन्म और शिक्षा:-बिहार के रहने वाले अमित कुमार छत्तीसगढ़ कैडर के 1998 बैच के आईपीएस है। वे मूलतः उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। उनका जन्म 19 दिसंबर 1975 को हुआ है। उनकी स्कूलिंग मोदीनगर से हुई। फिर उन्होंने दिल्ली आईआईटी से 1993 से 1997 तक बीटेक की डिग्री कंप्लीट की। इंजीनियरिंग करने के बाद यूपीएससी के फर्स्ट अटेम्प्ट में अमित कुमार आईपीएस के लिए चुन लिए गए। आईपीएस बनने के बाद उन्होंने आईएएस बनने के लिए दोबारा अटेम्प्ट नहीं लिया।
प्रोफेशनल कैरियर:-अमित कुमार ने 28 दिसंबर 1998 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की। अमित कुमार को मध्य प्रदेश कैडर एलॉट हुआ। पर पृथक छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद अमित कुमार ने छत्तीसगढ़ कैडर चुन लिया। लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण अकादमी से ट्रेनिंग खत्म करने के बाद वे छत्तीसगढ़ में 6 जिलों में पुलिस कप्तान रहें। अमित कुमार सबसे पहले नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक बने। जब अमित कुमार बीजापुर के एसपी बने तब नक्सल हिंसा के चलते बीजापुर देश में सुर्खियां बनता था। एसपी बन कर अमित कुमार ने बीजापुर में नक्सलियों पर प्रभावी लगाम लगाया। नक्सली वारदातों में काफी हद तक कमी आई। बीजापुर के बाद अमित कुमार राजनांदगांव के एसपी बने। जांजगीर-चांपा, दुर्ग, बिलासपुर,रायपुर जिलों के पुलिस अधीक्षक रहे। राजधानी रायपुर के एसपी रहते सन 2011 में अमित कुमार केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी की सीबीआई की प्रतिनियुक्ति में चले गए। अमित कुमार में सीबीआई में बतौर एसपी जॉइन किया। फिर सीबीआई में रहते हुए ही उन्हें डीआईजी और आईजी तथा एडीजी के पद पर प्रोफार्मा प्रमोशन मिला।