IAS Transfer News: आईएएस समेत 20 अधिकारियों का तबादला, किसे मिली कहाँ की जिम्मेदारी, देखिये पूरी लिस्ट

IAS Transfer News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के अधिकारी समेत पीसीएस (PCS) अधिकारियों के तबादले किए हैं. दो आईएएस (IAS) और 18 पीसीएस (PCS) अधिकारी यहाँ से वहां किये गए हैं.

Update: 2025-05-09 04:26 GMT

Transfer News

IAS Transfer News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के अधिकारी समेत पीसीएस (PCS) अधिकारियों के तबादले किए हैं. दो आईएएस (IAS) और 18 पीसीएस (PCS) अधिकारी यहाँ से वहां किये गए हैं.

सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले को लेकर आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, आईएएस अधिकारी दीक्षा जोशी(IAS Diksha Joshi) को मेरठ का संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया है. अब तक वो हरदोई में संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात थी. दीक्षा जोशी 2021 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. हरदोई में यह उनकी पहली पोस्टिंग थी. 

वहीँ, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद पोस्टिंग के प्रतीक्षारत आईएएस अधिकारी अमित कुमार धोष(IAS Amit Kumar Ghosh) को बड़ी जिम्मेदारी मिली है.आईएएस अमित कुमार धोष को सचिवालय प्रशासन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. अबतक वो केंद्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त सचिव पद पर तैनात थे. बीते दिनों केंद्र सरकार ने उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर में वापस जाने का आदेश जारी किया था.  

दो आईएएस के अलावा 18 पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला हुआ है. दयानंद प्रसाद अपर मेला अधिकारी, प्रयागराज को अपर निदेशक (प्रशासन), कृषि निदेशालय, लखनऊ बनाया गया है. आलोक गुप्ता विशेष कार्याधिकारी, कुंभ मेला को प्रयागराज उप जिलाधिकारी, कानपुर नगर की जिम्मेदारी मिली है. ज्ञानेंद्र नाथ उप जिलाधिकारी, शाहजहांपुर को उप जिलाधिकारी (प्रयागराज) नियुक्त किया गया है. इसी तरह सुधीर कुमार को संत कबीर नगर का एसडीएम नियुक्त किया गया है.

देखें पूरी लिस्ट




 




Tags:    

Similar News