IAS - PCS Transfer News: कई IAS - PCS अधिकारियों के तबादले, देखें किसे मिली क्या जिम्मेदारी

IAS - PCS Transfer News:

Update: 2024-07-25 05:36 GMT

RAS Transfer news

IAS PCS Transfer News: उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. यूपी की योगी सरकार ने एक बार फिर कई आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. साथ ही पीसीएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर हुआ है. 2018 बैच के आईएएस सुधीर कुमार जो CDO कानपुर थे, उन्हें नगर आयुक्त कानपुर बनाया गया है. 

इन आईएएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर

आईएएस सुधीर कुमार कानपुर के नगर आयुक्त बनाए गए हैं.

दीक्षा जैन सीडीओ कानपुर बनाई गए हैं.

आईएएस प्रेरणा सिंह को ग्रेटर नोएडा का असिस्टेंट सीईओ की जिम्मेदारी मिली है.

कानपुर विकास प्राधिकरण में सचिव पद पर तैनात शत्रुघ्न वैश्य फिरोजाबाद के सीडीओ बनाए गए हैं.

आईएएस शिव प्रसाद को प्रबंध निदेशक अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम बनाया गया है.

आईएएस डाॅ. कंचन शरण अपर आयुक्त अलीगढ़ मंडल को अपर आयुक्त आगरा मंडल बनाया गया है.

अरुण कुमार अपर आयुक्त बरेली मंडल को अपर आयुक्त अलीगढ़ मंडल की जिम्मेदारी दी गयी है.

शीलधर सिंह यादव अपर आयुक्त लखनऊ मंडल को विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बनाया गया है.

आईएएस रणविजय यादव विशेष सचिव सिंचाई विभाग नियुक्त किये गए है. 

 पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर

लखनऊ में सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात सिद्धार्थ को कानपुर का नया एडीएम बनाया गया है.

सिटी मजिस्ट्रेट गोरखपुर मंगलेश दुबे एडीएम प्रशासन नोएडा की जिम्मेदारी मिली है.

एसडीएम बुलंदशहर विमल किशोर गुप्ता एडीएम न्यायिक मेरठ बनाये गए है.

पीसीएस पंकज दीक्षित एसडीएम बहराइच को एसडीएम आजमगढ़ बनाया गया है.

शालिनी सिंह तोमर सहायक निदेशक स्थानीय निकाय को एसडीएम उन्नाव की जिम्मदारी मिली है.

एडीएम नमामि गंगे मथुरा विशाल कुमार यादव को रायबरेली में एडीएम न्यायिक बनाया गया है.

एडीएम न्यायिक रायबरेली के पद पर तैनात राजेश कुमार यादव (प्रथम) को एडीएम नमामि गंगे ग्रामीण जलापूर्ति मथुरा बनाया गया है.

पीसीएस लवी त्रिपाठी को हापुड़ का एसडीएम बनाया गया है. 

Full View

Tags:    

Similar News