IAS Transfer: छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक तबादले, रीना बाबा कंगाले बनी फूड सिकरेट्री, चार आईएएस के प्रभारों में बदलाव

IAS Transfer:छत्तीसगढ़ में अब से थोड़ी देर पहले मंत्रालय स्तर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया गया है। 2003 बैच की आईएएस रीना बाबा कंगाले को ऋचा शर्मा की जगह सिकरेट्री फूड का दायित्व सौंपा गया है। फूड में अब सिर्फ रीना बाबा रहेंगी। रीना बाबा की जगह पर यशवंत कुमार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है।

Update: 2025-04-30 14:58 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक तबादले किए गए हैं। इसमें 2003 बैच की आईएएस रीना बाबा कंगाले को फूड सिकरेट्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। फूड में इस समय दो सिकरेट्री थे। ऋचा शर्मा एडिशनल चीफ सिकरेट्री और अंबलगन पी सचिव थे। इन दोनों से फूड का प्रभार लेते हुए अब रीना बाबा कंगाले को दिया गया है। इसके अलावे एस. प्रकाश को सचिव संसदीय विभाग, का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। यशवंत कुमार को खादी, हाथकरघा विभाग से हटाकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है। यशवंत कुमार का खादी और हाथकरघा विभाग अतिरिक्त प्रभार के तौर पर श्याम धावड़े को दिया गया है। देखिए राज्य सरकार का आदेश...



 


Tags:    

Similar News